Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. इनमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गन तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के संन्यास के ऐलान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक टीम में खलबली मच गई है. आइए आपको बताते हैं मामला क्या है
Haris Rauf ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने बनाया मन !
दरअसल, पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार करने पर टीम-प्रबंधन की आलोचना का सामना करने के बाद उन्होंने यह विचार किया था.
इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के स्पोर्स्ट चैनल पाकिस्तान क्रिकेट ने की है. क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक, तेज गेंदबाज हारिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम से हटने के बाद हो रही आलोचना से वह निराश थे. इसी वजह से वह यह फैसला लेना चाहते थे.
Speedster Haris Rauf was considering taking retirement from international cricket, as per Cricket Pakistan 🇵🇰🤯
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 15, 2024
Haris was disheartened by the criticism after withdrawing from Test squad against Australia. After consulting with friends, he reversed his decision 👀 #NZvsPAK pic.twitter.com/xA67oIIk0C
रऊफ ने चोट और कार्यभार का हवाला देकर बनाई दूरी
मालूम हो कि पाकिस्तान के नव नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज और क्रिकेट निदेशक मोहम्मद हफीज ऑस्ट्रेलिया में चुनौतीपूर्ण तीन मैचों की श्रृंखला के लिए हारिस रऊफ (Haris Rauf)को टेस्ट टीम में शामिल करने के इच्छुक थे. हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चोट और कार्यभार का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया और बिग बैश लीग में खेलने का विकल्प चुना.
वहाब ने टेस्ट क्रिकेट पर टी20 को प्राथमिकता देने के लिए सार्वजनिक रूप से तेज गेंदबाज की आलोचना की थी. इस बात पर भी जोर दिया गया कि गेंदबाज ने शुरू में टेस्ट सीरीज के लिए प्रतिबद्धता जताई थी. लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस रऊफ( Haris Rauf)वहाब की टिप्पणियों से हैरान थे क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने टेस्ट सीरीज खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई . वहीं कोच और डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेज गेंदबाज के टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने पर निशाना साधा था. हफीज की आलोचना ने कथित तौर पर रऊफ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार करने के लिए मजबूर किया .
Haris Rauf ने ऐसे पलटा अपना फैसला
एक स्थानीय मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ( Haris Rauf) आलोचना से निराश थे और उन्होंने एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोचा था. लेकिन दोस्तों से सलाह के बाद उन्होंने अपना फैसला पलट दिया. बता दें कि हरिस ने अबतक सिर्फ 1 मात्र टेस्ट मैच खेला है, जो उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है.