एशिया कप से पहले हारिस रउफ का कहर, 150 की रफ्तार से क्विंटन डिकॉक के उखाड़े स्टंप, VIDEO देख सदमे में रोहित-विराट
Published - 16 Jul 2023, 06:20 AM

Table of Contents
Haris Rauf: इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है, जिसमें कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस लीग में दुनिया के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया है और अपना जलवा भी बिखेर रहे हैं. 15 जुलाई को एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला और सैन फ्रंसिस्को युनिकॉर्न और सिएटल ओर्कास के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने सैन फ्रंसिस्को युनिकॉर्न की ओर से खेलते हुए घातक गेंदबाज़ी की. उन्होंने इस लीग में अपना पहला विकेट घातक अंदाज़ में लिया, जिसकी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Haris Rauf का घातक अंदाज़
दुनिया के सुपरस्टरों से सजी इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया है. वहीं सैन फ्रंसिस्को युनिकॉर्न की ओर से खेलते हुए हारिस रऊफ (Haris Rauf)ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए अपनी पहली विकेट हासिल की. खास बात यह रही की उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक को क्लीन बोल्ड कर दिया. उनकी तेज़ रफतार गति वाली गेंद को क्विंटन डि कॉक समझ नहीं पाए और उन्हें क्लीन बोल्ड होना पड़. वहीं हारिस रऊफ (Haris Rauf )भी इस लीग में अपना पहला विकेट झटकने के बाद जोशिले अंदाज़ में नज़र आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Quinton de Kock – Haris Rauf's first wicket in MLC 🔥🎯#MLC2023 | #CricketTwitter pic.twitter.com/8vLiHy3k7k
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) July 16, 2023
कैसा रहा Haris Rauf का प्रदर्शन
हालांकि इस मैच में सैन फ्रंसिस्को युनिकॉर्न की ओर से खेल रहे हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च किए. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम की ओर से भी सबसे ज्यादा रन खर्च किए. उन्होंने अपनी स्पेल के दौरान 10.50 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. हालांकि इस लीग में अपना पहला मैच खेल रही सैन फ्रंसिस्को युनिकॉर्न को हार का सामना करना पड़ा.
सिएटल ओर्कास ने जीता मुकाबला
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा