हारिस रउफ गेंदबाजी से हुए फ्लॉप, लेकिन बल्ले से रचा इतिहास, इतिहास में ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज
Published - 12 Nov 2023, 09:17 AM

Table of Contents
Haris Rauf: बाबर आज़म की अगुवाई में पाकिस्ताम विश्व कप 2023 का हिस्सा बनी. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस टीम को सेमीफाइनलिस्ट तक बताया जा रहा था. टीम ने मेगा इवेंट में अपना आगाज़ 2 जीत के साथ भी किया, लेकिन इसके बाद टीम को निराशा हाथ लगी. विश्व कप 2023 में खेले गए 9 मैच में पाकिस्तान ने 4 मैच में जीत, जबकि 5 मैच में गवाएं हैं. वहीं पाक ने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला, इस मैच में हारिस रऊफ के नाम ब़ड़ी उपल्बधि दर्ज हुई है. उन्होंने बल्लेबाज़ी में बड़ा कारनामा किया है.
Haris Rauf ने जड़े 3 छक्के
इस मैच में पाकिस्तान 338 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज़ सस्ते में ही पवेलियन लौट चुके थे. पाकिस्तान ने 191 के स्कोर पर 9 विकेट गवां दिए थे. नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे हारिस रऊफ ने आकर टीम के लिए आखिर तक लड़ाई की. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े और एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई. वे वनडे क्रिकेट इतिहास में नंबर 11 पर 3 छक्के जमाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए. वनडे में नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड मोहम्मद आमिर का है.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद शेन बोन्ड का नाम आता हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 2003 में 3 छक्के जड़े थे. इसके बाद पाकिस्तान के ही तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तकर का नाम आता है, जिन्होंने विश्व कप 2003 में 3 छक्के जड़े थे. वहीं इस लिस्ट में अब हारिस रऊफ का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने वनडे में नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 3 छक्के मारने का रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हुए.
आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मज वसीम जूनियर ने 10वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई थी. ये विश्व कप के इतिहास में छठी अर्धशतकीय साझेदारी है. विश्व कप के इतिहास में आखिरी विकेट के लिए एंडी रॉबर्ट्स और ज्योल गार्नर ने भारत के खिलाफ विश्व कप 1983 में 71 रनों की साझेदारी निभाई थी.
सबसे महंगे गेंदबाज़ भी बने Haris Rauf
विश्व कप के 48 साल के इतिहास में हारिस रऊफ (Haris Rauf)के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. वे सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ भी बने. उन्होंने 9 मैच में 527 रन खर्च किए हैे. इससे पहले ये रिकॉर्ड आदिल राशिद के नाम था, जिन्होंने विश्व कप 2019 में 526 रन खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस