हार्दिक-सूर्या-हर्षित-रिंकू OUT, अय्यर-कोहली-रोहित-केएल IN, कुछ ऐसी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 01 Oct 2025, 10:56 AM | Updated - 01 Oct 2025, 11:41 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वापसी कर चुकी है। अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान टीम इंडिया एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलेगी। वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखाई देंगे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में एशिया कप की टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में शामिल हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को बाहर किया जा सकता है। वहीं, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- अपनी पत्नी को बीच मैदान पर डांटते-हड़काते नजर आए कोच गंभीर, कैमरे में सब कुछ हुआ रिकॉर्ड
Team India जल्द भरेगी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। जहां पर टीम इंडिया एकदिवसीय और टी-20 सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखाई देंगे। मौजूदा समय में वो ही टीम इंडिया के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है।
हार्दिक-सूर्या-हर्षित-रिंकू होंगे Team India से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में एशिया कप की स्क्वाड में शामिल हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को टीम से बाहर किया जा सकता है। वनडे सीरीज से इन चारों खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
विराट-रोहित की वापसी के साथ केएल-श्रेयस को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (Team India) में विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी होगी। दोनों दिग्गज खिलाड़ी काफी समय से मैदान पर दिखाई नहीं दिए हैं। लेकिन अब कंगारू टीम के खिलाफ दोनों दिग्गज मैदान पर वापसी करते दिखाई देंगे। इनके साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी टीम में मौका मिलेगा। ये दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे, लेकिन एशिया कप मे दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था।
अभिषेक शर्मा करेंगे डेब्यू?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का डेब्यू हो सकता है। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अभिषेक शर्मा की फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं। अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में काफी शानदार परफॉर्म किया है। उनकी परफॉर्मेंस के चलते वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India की स्क्वाड-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा को मौका मिल सकता है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
डिसक्लमेर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का ऐलान नहीं किया है। खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने या बाहर किए जाने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। ये स्क्वाड एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव की पूरी संभावना है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर