बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन कमाल रहा था। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने भारत को सीरीज जीतने में मदद की थी। निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हार्दिक पंड्या ने दर्शकों को प्रभावित किया था। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस श्रृंखला में हार्दिक पंड्या के चेले को डेब्यू का मौका सकता है।
हार्दिक पंड्या का चेला करेगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू!
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद इसका आगाज होगा। 9 नवंबर को किंग्समीड में पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 15 नवंबर को डीपी वर्ल्ड वंडरर्स चौथे मैच की मेजबानी करेगा।
लेकिन इससे पहले उम्मीद की जा रही है कि युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का IND vs SA टी20 सीरीज के लिए चयन हो सकता है। 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है।
दिलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल
अंशुल कंबोज ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है, जिसके चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 के लिए टीम में जगह दी। इस टूर्नामेंट में भी प्रभावशाली गेंदबाजी कर उन्होंने टीम इंडिया में प्रवेश का दरवाजा खटखटाया है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। इससे पहले दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी के खिलाफ हुए मैच में आठ विकेट हासिल कर अंशुल कंबोज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बन सकते हैं सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी ताकत
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अंशुल कंबोज निरंतर 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का दम रखते हैं। वह एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
अपनी इन्हीं खूबियों के कारण वह दक्षिण अफ्रीका में कप्तान सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं। बता दें कि अंशुल कंबोज ने 17 फर्स्ट क्लास मैच में 44 विकेट झटकी है, जबकि 15 लिस्ट ए में उनके नाम 23 विकेट दर्ज है। 14 टी20 में वह 17 विकेट ले पाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से कटेगा Ravindra Jadeja का पत्ता, इस ऑल राउंडर की गौतम गंभीर कराएंगे सरप्राइज एंट्री