हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस की कप्तानी खतरे में, बुमराह या रोहित नहीं, नीता अंबानी इस खिलाड़ी को बना सकती है कप्तान
Published - 04 Jul 2025, 04:06 PM | Updated - 04 Jul 2025, 04:09 PM

Hardik Pandya: मुंबई इडियंस की टीम आईपीएल में सबसे सफल टीमों में एक हैं. इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 1 या 2 बार नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर 2023 को कप्तान नियुक्त किया था. फ्रेंचाइजी का यह फैसला किसी को भी समझ नहीं आया.
वहीं हार्दिक पांडिया की कप्तानी में MI की टीम को पिछले 2 सीजन में बुरे दौर से गुजरना पड़ा. जिसके बाद से कप्तान को हटाए जाने की मांग उठने लगी है. ऐसे में नीता अंबानी जसप्रीत बुमराह या रोहित शर्मा पर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खे सकती है.
Hardik Pandya से छिनी जा सकता है मुंबई की कप्तानी
मुंबई इंडियंस की कमाल स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2024 में खराब प्रदर्शन से गुजरना पड़ा. 14 मैच खेले, जिसमें 4 जीते और 10 मैचों में करारी शिकस्त मिली. वहीं साल 2025 में 12 मैच कैप्टेंसी की. इस दौरान 7 जीते और 5 मैच हारे. साधारण प्रदर्शन के चलते मुंबई की फाइनल में जगह नहीं बना सकी.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कप्तानी में बुरा हाल तो देखने को ही मिला. जबकि उनका प्रदर्शन बल्ले और गेंद के साथ कोई खास नहीं रहा. पांड्या जिस इम्पैक्ट के लिए जाना जाते हैं. उन्होंने अपना वो प्रभाव पिछले 2 सीजन से नहीं दिखाया है. जिसके बाद से इन खबरों ने तुल पकड़ लिया है कि IPL 2026 से पहले उनकी कप्तानी जा सकती है. खिलाड़ी भी उनके कप्तान बनने से खुश नहीं हैं. ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच अंतर कलह देखने को मिली.
नीता अंबानी इस खिलाड़ी को 19वें सीजन में चुन सकती है कप्तान !
इंड़ियन प्रीमियर लीग 2026 का 19वां सीजन मार्च अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. इस सीजन से पहले आईपीएल की सभी अपनी-अपनी गलिययों को सुधार करने पर विचार मंथन कर रही है. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.
खबरों की माने खराब कप्तानी के चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह नीता अंबानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान के रूप में चुन सकती है. यादव मौजूदा समय में टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.
टी20 प्रारूप संभाल रहे हैं टीम इंडिया की कमान
सूर्यकमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसमंद खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने साल 2012 में इस फ्रेचाइजी से डेब्यू किया था. उसके बाद केकेआर के लिए खेला. वहीं साल 2018 में एमआई की टीम में वापसी हुई. उसके बाद से मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं. शानदार फॉर्म में हैं. पिछले साल 16 मुकाबले खेले.इस दौरान 65 की जबरदस्त औसत से 717 रन बनाए. इस दौरान 5 फिफ्टी भी लगाई.
वहीं MI के लिए अब तक कुल 112 आईपीएल मैच खेले हैं. टीम के महौल से अच्छी तरह से परिचित है. अगर, उन्हें कप्तानी मिलती है तो वो उसे बखूबी निभा सकते हैं. उन्हें अनुभव की कमी नहीं है. दरअसल, सूर्या इस समय भारती क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने 22 T20I मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 17 मुकाबलों में जीत मिली है.
यह भी पढ़े : शिखर धवन की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच एक्शन में आएंगे नजर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर