हार्दिक पंड्या के चेले ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली रनों की होली, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, महज इतनी गेंदों में 125 रन ठोक मचाई तबाही

Published - 25 Nov 2023, 08:23 AM

हार्दिक पंड्या के चेले ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेली रनों की होली, गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, महज इत...

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है। लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जहां एक तरफ यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है वहीं अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का चेला अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण लाइमलाइट में आ गया है।

Hardik Pandya के चेले ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में खेली तूफ़ानी पारी

भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। 23 नवंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें अब तक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसी बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चेले साई सुदर्शन के बल्ले ने भी खूब धमाल मचाया है। दरअसल, 25 नवंबर को गोवा और तमिलनाडु के बीच मुकाबला खेला गया।

इसमें टॉस जीतकर गोवा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए तमिल नाडु को बुलाया, जिसके बाद साई सुदर्शन की तूफ़ानी पारी का नज़राना देखने को मिला। उन्होंने 144 गेंदों में कुल 125 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का निकला।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya की कप्तानी में किया है शानदार प्रदर्शन

Gujarat Titans

आईपीएल के मंच पर साई सुदर्शन ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तान में खेला है। साई सुदर्शन ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें 13 मुकाबले खेलने का मौका मिला। 13 पारियों में उन्होंने 46.09 की औसत से चार अर्धशतक जड़ते हुए 507 रन बनाए।

गोवा और तमिल नाडु के बीच खेले गए मैच के बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने साई सुदर्शन के शतक की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर और दर्शन मिसाल ने दो-दो विकेट ली, जबकि लक्ष्य गर्ग और मोहित रेदकर ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Vijay Hazare Trophy 2023 hardik pandya IPL 2024 Sai Sudarshan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर