दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का सीजन अपने आखिरी दौर में प्रवेश करने जा रहा हैं. सभी टीमें लगभग अपने 2-2 मैच खेल चुकी हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी इम्प्रेस किया. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दोस्त जो लंबे समय से बाहर चल रहे थे. उस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने की दावेदारी पेश कर दी है.
हार्दिक के दोस्त ने Duleep Trophy 2024 में जड़ा शतक
ईशान किशन (Ishan Kishan) को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का करीबी माना जाता है. दोनों अच्छे दोस्त हैं. मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों की जुगलबंदी किसी से छिपी नहीं है. आईपीएल में ईशान को पांड्या की कप्तानी में सभी मैच खेलने का मौका मिला.
वहीं अब ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट में जलवा देखने को मिला. दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में किशन अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने इंडिया बी के खिलाफ 126 गेंदों में 111 रनों की आक्रामक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है और वो फ्लॉप ही रहे हैं.
दूसरे टेस्ट में Team India में हो सकती है वापसी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना हैं. इस टेस्ट के लिए BCCI का ऐलान करना हैं. क्योंकि, बीसीसीआई ने केवल पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उन प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है. जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ईशान किशन का ऐसा रहा है करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) करीब 10 महीने से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर में पिछली साल खेला था. तब किशन ने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
ऐसे में उनकी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी हो सकती हैं. बता दें ईशान ने भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 3 पारियों में 78 की शानदार औसत से 78 रन बनाए हैं. जिसमें नाबाद एक 52 रनों की अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाकर रच डाला इतिहास, रोहित-धोनी सपने में भी नहीं कर सके ऐसा काम