कप्तानी के रेस से बाहर किये जाने के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बोले- यहां तक पहुंचने में बहुत..

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Panyda

भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जहां उन्हें रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम के कप्तान के रुप में देखा जा रहा था, वहीं अब बीसीसीआई सूर्याकुमार यादव को यह जिम्मेदारी देने के बारे में सोच रही है. इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

Hardik Pandya का कप्तानी नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा!

  • दरअसल, रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट बॉर्ड नए कप्तान की तलाश में है. अभी तक बीसीसीआई किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई कि किसको कप्तानी सौंपी जानी चाहिए.
  • हालांकि, पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम का कप्तान बनने का एकलौता दावेदार माना जा रहा था. लेकिन बीते दिन ईएसपीएन के हवाले से एक ऐसी रिपोर्ट मिली जिसने हर किसी को चौंका दिया है.
  • दरअसल, कहा जा रहा कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को उनकी फिटनेस की वजह से कप्तानी नहीं देने का फैसला कर रही है. बार-बार चोटिल होने के कारण हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर होना पड़ता है.

Hardik Pandya ने दिया बीसीसीआई को मुंह तोड़ जवाब

  • इसलिए भारतीय चयनकर्ता सूर्य़ाकुमार यादव को कैप्टन के रुप में देख रहे हैं. वहीं, अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. 17 जुलाई को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा,
  • आईसीसी 2023 विश्व कप में चोट लगने के बाद यह सफर कठिन था, लेकिन टी20 विश्व कप में जीत के साथ यह प्रयास सार्थक रहा.
  • जब तक आप प्रयास करते हैं, रिजल्ट मिलते हैं. कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती. आइए हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें.'

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हो गए थे इंजर्ड

  • मालूम हो कि साल 2023 में भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. इस दौरान भारत के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. इसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
  • इसकी वजह से टीम को उनकी (Hardik Pandya) कमी काफी खली थी. हालांकि, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार प्रर्दशन कर उन्होंने अपनी उपयोगित साबित की.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज से पहले इस खूंखार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा बड़ा सदमा

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने इस खिलाड़ी को श्रीलंका दौरे पर मौका देने की उठाई मांग! गौतम गंभीर को दी खास सलाह

Gautam Gambhir bcci indian cricket team hardik pandya