6,6,6,6,6..., हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में उड़ाया गर्दा, 8वें नंबर पर की गेंदबाजों तुड़ाई, 108 रन की ऐतिहासिक पारी खेल जड़ा शतक
Published - 12 Feb 2025, 04:16 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अपने ऑलराउंडर खेल से भारत को कई मैच जिताए हैं। भारतीय टीम में गेंद और बल्ले से उनका प्रदर्शन हमेशा से ही उच्च श्रेणी का रहा है। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। लेकिन क्रिकेट के इस प्रारूप में भी वह बेहतरीन हैं। इसका अंदाजा उनकी 108 रनों की धुआंधार पारी को देखकर लगाया जा सकता है, जब उन्होंने आठवें नंबर पर आकर धुआंधार शतक जड़ा था। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं...?
Hardik Pandya ने अपने बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल
दरअसल, टीम इंडिया 2017 में श्रीलंका दौरे पर गई थी। इस दौरान भारत ने मेजबान के साथ आखिरी टेस्ट मैच पल्लेकेले में खेला था। इस मैच में भारत ने पारी और 171 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बहुत अहम योगदान रहा। उन्होंने नंबर 8 पर पहली पारी में 108 रन बनाए। ये रन किसी भी तरह से टेस्ट जैसे नहीं थे बल्कि पूरी तरह से वनडे स्टाइल के थे। इसका अंदाजा उनके 112.50 के स्ट्राइक रेट को देखकर लगाया जा सकता है।
नंबर 8 पर खेली 108 रनों की पारी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नंबर 8 पर 96 गेंदों का सामना किया और 108 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने 15 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 74 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितनी शानदार बल्लेबाजी की है। इस प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया है। उनके अलावा शिखर धवन ने भी 119 रन बनाए। लेकिन हार्दिक ने ज्यादा ध्यान खींचा।
ऐसा है हार्दिक का टेस्ट सफर
अगर टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.39 की औसत से 532 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ़ उनके नाम एक शतक भी है। इसके साथ ही उनके नाम एक ओवर में 26 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। इसके साथ ही उन्होंने इतने ही मैचों में गेंदबाज़ी में 17 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ़ उनके नाम 5 विकेट हॉल भी है।
ये भी पढ़िए: रणवीर इलाहाबादिया के घटिया कमेंट पर बुरी तरह फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, समय रैना को भी लगाई जमकर लताड़
Tagged:
SL vs IND hardik pandya