New Update
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के जीवन में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्हें मुंबई ने आईपीएल 2024 के लिए कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन वे अब तक खेले गए 3 मैच में खासा प्रभानवित नहीं कर पाए हैं. टीम को तीनों ही मुकाबले में निराशा हाथ लगी है. हर मैदान पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सब के बीच पंड्या अब भगवान के द्वार पहुंच चुके हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya पहुंचे सोमनाथ मंदिर
- हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने से मुंबई इंडियंस के फैंस काफी नाराज़ है. उनकी चारों ओर आलोचनाएं हो रही है. वे जिस भी मैदान पर मैच खेल रहे हैं फैंस द्वारा उन्हें बुइंग का सामना करना पड़ रहा है.
- हालांकि ट्रोलिंग की वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट भी देखनो को मिली है. हालांकि अब उन्होंने भगवान का सहारा लिया है. सोशल मीडिया पर पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोमनाथ मंदिर में पूजा पाठ कर रहे हैं.
- इस दौरान वे पंडित जी के साथ पूजा की सभी प्रकियाओं को ध्यानपूर्वक अंजाम दे रहे हैं. वे इस दौरान आर्ती भी उतार रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH | Gujarat: Indian Cricket Team all-rounder Hardik Pandya offers prayers at Somnath Temple.
— ANI (@ANI) April 5, 2024
Source: Somnath Temple Trust pic.twitter.com/F8n05Q1LSA
रोहित से कप्तानी लेनी पड़ी भारी
- आईपीएल 2024 से पहले मुंबई ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया था. हालांकि मुबई का ये फैसला अब तक सटीक साबित नहीं हुआ है. टीम को लगातार 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा.
- प्वॉइंट टेबल पर टीम की स्थिति काफी खराब है. मुंबई 0 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की ओर से अब तक निराशा भरी कप्तानी को देखनो को मिली है.
- क्रिकेट के कई पंडित भी उनकी कप्तानी की आलोंचना कर चुके हैं. आने वाले मैच में उन्हें शानादार कप्तानी कर मुंबई की वापसी करानी होगी, नहीं तो टीम का सफर प्ले ऑफ से पहले ही खत्म हो जाएगा.
बतौर खिलाड़ी भी रहे फ्लॉप
- आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी फ्लॉप साबित हुए है. उन्होंने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 11 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं लिया.
- वहीं दूसरे मैच में उन्हेंने 24 गेंद में 20 रन बनाकर धीमी बल्लेबाज़ी की और केवल 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं राजस्थान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्होंने 34 रन बनाए.
- इस मैच में उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन वे मौके को भुना नहीं पाए.
ये भी पढ़ें: 11 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले आखिर कौन हैं आशुतोष शर्मा? जो पंजाब को जिताकर रातों-रात बन गए क्रिकेट स्टार