टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय ब्रेक पर हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने उन्हें रेस्ट दिया। इस बीच पिछले कई दिनों से हार्दिक पंड्या को लेकर खबर आ रही थी कि वह अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ने वाले हैं।
लेकिन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने इसको लेकर कोई भी सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया था। मगर अब इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 26 नवंबर को यह तय हो गया है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में किस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे?
आईपीएल 2024 में इस टीम का होंगे Hardik Pandya हिस्सा
आईपीएल 2024 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। विश्व प्रसिद्ध इस लीग के लिए बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में 26 नवंबर को गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेन लिस्ट बीसीसीआई को दे दी है, जिसके बाद इस बात का फैसला हो गया है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में टीम का हिस्सा होंगे या नही।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि मुंबई इंडिया हार्दिक पंड्या के लिए गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेडिंग करने की सोच रही है। हालांकि, जीटी ने अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2024 के लिए रिटेन कर लिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Hardik Pandya के अलावा इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
Photo by Deepak Malik / Sportzpics for IPL
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या के अलावा अपने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें डेविड मिलर, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा का नाम शामिल है। दूसरी ओर, यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ और दासुन शनाका को टीम से बाहर कर बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर