कोहली के जिस जिगरी दोस्त पर BCCI ने जताया भरोसा, उसे ही प्लेइंग-XI से बाहर करेंगे हार्दिक पांड्या! नहीं देंगे एक भी चांस

Published - 26 Jan 2023, 06:15 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:42 AM

कोहली के जिस जिगरी दोस्त पर BCCI ने जताया भरोसा, उसे ही प्लेइंग-XI से बाहर करेंगे हार्दिक पांड्या! न...

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब अगली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है। वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। इसके बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भी न्यूजीलैंड टीम का सफाया करना चाहेगी। हालाँकि, इस टी20 सीरीज में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तानी की भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी इसे लेकर हर किसी मन में संशय बरकरार है। खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) के चहेते पर हर किसी की निगाहें गड़ने वाली हैं।

बीसीसीआई ने दिया Virat Kohli के इस विश्वासी को मौका

यूं तो इस सीरीज में भारत के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटरों को मौका नहीं दिया गया है। क्योंकि, उन्हें टीम से विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए रेस्ट दिया गया है। इसमें भारत के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल सहित किंग कोहली का भी नाम शामिल है। हालाँकि कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई, लेकिन उनके एक विश्वासी खिलाड़ी को टीम में खेलने का मौका दिया गया है।

आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के इस विश्वासी खिलाड़ी का नाम है युजवेंद्र चहल है। RCB में खेलने के साथ ही वो टीम इंडिया में किंग कोहली की कप्तानी में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के बेहद करीबी रहे हैं। लेकिन, वर्तमान समय में उनके प्रदर्शन ने काफी निराश किया है। खराब प्रदर्शन के कारण ही उन्हें पिछले कुछ समय से टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चहल पर भरोसा जताया था और उन्होंने कई मौके भी बनाए।

फ्लॉप साबित रहे हैं चहल

विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी और भारत के इस स्पिनर के वर्तमान प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालें तो दूर-दूर तक कोई ऐसा मुकाबला देखने को नहीं मिला जिसमें युजवेंद्र चहल ने बढ़िया प्रदर्शन कर फैंस और दर्शकों का दिल जीता हो। चहल को अपने आखिरी 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 7 विकेट नसीब हुए हैं। जिसमें से 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में तो वे एक भी विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन, रन जमकर लुटाए।

हार्दिक नहीं देंगे प्लेइंग इलेवन में जगह

युजवेंद्र चहल अपने खराब प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए हार के सबसे प्रमुख कारण बन सकते हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी के शुरुआती दिनों में किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। हो सकता है कि कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में विराट (Virat Kohli) के करीबी स्पिनर कुलदीप यादव को ज्यादा मौके ना दें और उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर ही रखें।