न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या चलाएंगे अपनी! इन 3 डिजर्विंग खिलाड़ियों को किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका
Published - 27 Jan 2023, 11:22 AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट-रोहित जैसे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे कप्तान युवा खिलाड़ियों के सहारे सीरीज जीतने मैदान पर उतरेंगे. वहीं हम इस लेख में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बाताने जा रहा है. जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मात्र दर्शक बनकर रह जाएंगे.
1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के सालामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शामिल किया गया है. लेकिन उनका प्लेइंग-11 में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है.
मैच से एक दिन पहले कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने प्रेसवार्ता में क्लियर कर दिया था कि वह गिल और ईशान से ओपनिंग करना जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. उनकी इस बात साफ होता है कि रणजी में असम के खिलाफ 369 रनों की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस सीरीज में मौका नहीं मिल पाएगा.
2. जीतेश शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/jitesh-Sharma-1-1024x512.jpg)
घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. लेकिन उनका इस सीरीज में डेब्यू होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. उन्हें अपने पहले मैच के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
बता दें कि तेश शर्मा ने आईपीएल में अब तक 12 मैचों में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 234 रन बनाए. पंजाब किंग्स (PBKS) के प्लेयर जितेश ने पिछले साल आईपीएल में चेन्नई के लिए डेब्यू किया था.
3. मुकेश कुमार
फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे अपनी तेज गेंदबाज से धमाल मचाने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछली कई सीरीज से डेब्यूका इंतजार कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनकी जगह प्लेइंग-11 में बनती हुई नजर नहीं आ रही है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी मुकेश को बेंच गर्म करते हुए देखा गया था. बता दें कि मुकेश ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैच में मुकेश के नाम 109 जबकि 18 लिस्ट ए मैच 17 विकेट हैं.
वह टी20 में 17 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं.इसके बावजूद भी कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उन्हें डेब्लू के लिए इस सीरीज में और इंतजार करवा सकते है.
यह भी पढ़े: “मुझे माफ कर देना…”, स्पीच के दौरान फूट-फूटकर रोईं सानिया मिर्जा, शोएब मलिक को लेकर भी कर डाला बड़ा खुलासा
Tagged:
Prithvi Shaw Mukesh Kumar hardik pandya हार्दिक पांड्या पृथ्वी शॉ IND vs NZ 2023 jitesh sharma मुकेश कुमार जितेश शर्माऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर