अब नहीं खलेगी हार्दिक पंड्या की कमी, श्रीलंका के खिलाफ मैच में होगी इस खूंखार ऑल राउंडर की एंट्री!

Published - 31 Oct 2023, 02:37 PM

अब नहीं खलेगी हार्दिक पंड्या की कमी, श्रीलंका के खिलाफ मैच में होगी Team India के इस खूंखार ऑल राउंड...

Team India: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने छठे मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनो से पराजित कर अंक तालिक पर टॉप पर विराजमान हुई. टीम इंडिया का आगामी मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ होगा, जहां भारतीय टीम की निगांहे अपने 7वें मैच को जीतने की तरफ होंगी तो, वहीं लंका भी अपना तीसरा मैच जीतना चाहेगी. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है. टीम का एक घातक खिलाड़ी इस मैच की प्लेइंग इलेवन में खेल सकता है.

Team India में शामिल होगा घातक खिलाड़ी

Team india (68)

श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)की एंट्री होने वाली है, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंगलौर में रिहैब कर रहे हैं. पांड्या की फिटनेस पर बात करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि, "पांड्या फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं वह टीम के साथ मुंबई में जुड़ेंगे. हालांकि वह टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं लेकिन वह टीम के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं".

टीम में हुए थे बड़े बदलाव

Hardik Pandya

दरअसल भारतीय टीम ने उनकी गैरमौजूदगी में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. दोनों मैच में रोहित शर्मा ने पांड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था. सूर्या ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 रन बनाए थे और वह रन आउट हो गए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली थी, सूर्या की पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम के लगभग टॉप आर्डर बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे, लेकिन सूर्या ने मुश्किल पिच पर रन बनाकर अहम भूमिका निभाया था.

मोहम्मद शमी को भी मिला था मौका

टीम इंडिया (Team India)के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला था. उन्होंने भी मौके को भुनाते हुए कीवी टीम के खिलाफ 5 विकेट, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर टीम इंडिया (Team India) को मैच जीताया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: जय शाह ने कर दिया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

team india World Cup 2023 hardik pandya IND vs SL