वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए 15 सदस्यीय टीम से बाहर!
Published - 26 Sep 2023, 11:35 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले दो वनडे में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत के पास मौका है वनडे सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया का वाइट वॉश करने का. लेकिन तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है.
हार्दिक पांड्या होंगे बाहर!
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. तीसरे वनडे में स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम देने का फैसला किया गया है. दरअसल, सीरीज की शुरुआत में कहा गया था कि पहले दो वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. ये सभी तीसरे वनडे में टीम से जुडेंगे लेकिन तीसरे वनडे में रोहित, विराट तो टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन हार्दिक को तीसरे वनडे से भी आराम दे दिया गया है.
क्यों दिया गया आराम ?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में और विश्व कप 2023 के हिसाब से टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज अपनी हरफनमौला शैली से किसी भी समय मैच भारत के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखता है. इसलिए उन्हें आराम दिया गया है ताकि विश्व कप से पहले वे पूरी तरह से फ्रेश रहें और अपना सौ प्रतिशत टीम के लिए दे सकें.
ये खिलाड़ी भी रहेंगे बाहर
राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे से सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही नहीं बल्कि शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया गया है. गिल, शमी और शार्दुल पिछले दोनों मुकाबले खेले हैं इसलिए उन्हें आराम दिया गया है ताकि दूसरे खिलाड़ियों को खेलने और विश्व कप से पहले अभ्यास का मौका मिल सके. बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 सितंबर को होना है.
ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा