Hardik Pandya: भारतीय फैंस हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान मानते हैं. माना जा रहा है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगी. ऐसे में फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं. पंड्या के रिकॉर्ड और प्रदर्शन के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में कोई ज्यादा कुछ नहीं जानता. ऐसे में आइए आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं.
Hardik Pandya ने अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अपने प्रदर्शन के साथ-साथ सोशल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इस बात का अंदाजा उनकी शादी को देखकर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर ने नए साल 2020 पर दुनिया को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से मिलवाया था और कुछ ही मिनटों बाद बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अपनी सगाई की घोषणा भी कर दी थी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिंदुस्तान।
हार्दिक से पहले नताशा अली गोनी को डेट कर चुकी हैं
इसके कुछ समय बाद ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने नताशा स्टेनकोविक से शादी कर ली. बताते चले कि हार्दिक से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों कई सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. इस दौरान दोनों ने नच बलिए 9 में एक्स कपल के तौर पर हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जानकारी के मुताबिक बता दें कि अली की भाभी ने ही दोनों की मुलाकात कराई थी. बाद में अली ने एक इंटरव्यू में उनसे ब्रेकअप की खबर कबूल की थी. उन्होंने बताया कि दोनों की अलग अलग विचार धारा के है, जिसके कारण मनमुटाव था.
शादी के दो महीने बाद ही हार्दिक पंड्या की पिटाई हो गई थी
इसके बाद एक रोज नताशा की मुलाकात टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से हुई. दोनों की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. दोनों की ये मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई. हार्दिक ने दिवाली पर नताशा को अपने घर बुलाया और परिवार से मिलवाय. आपको बता दें कि नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान हार्दिक से शादी की और 2 महीने बाद ही बेटे को जन्म दिया. उस समय दोनों की शादी भव्य तरीके से नहीं हो पाई थी, इसलिए 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में दोनों की शादी भव्य तरीके से हुई.
ये भी पढ़ें: विदेशी टीम के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने रचा इतिहास, 48 से अपनी टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत