IPL 2024 में लगातार ट्रोल हो रहे हार्दिक पंड्या ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Published - 02 Apr 2024, 10:40 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया के अलावा मैदान पर भी हूटिंग का सामना करना पड़ा रहा है. वे जिस मैदान पर भी मैच खेलने पहुंच रहे हैं फैंस उनके खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर खफा हैं. इसका अंदाज़ा अब तक खेले गए मैच से लगाया जा सकता है. हालांकि अब हार्दिक पांड्या ने अपनी लगातार हो रही ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए आलोचकों को कररा जवाब दिया है. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ बयान दिया है जानते हैं इस लेख में...
Hardik Pandya ने अपनी ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
- लगातार आलोचनाओं में घिरे हार्दिक पंड्या ने अब अपनी चुप्पी को खत्म कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा की है.
- जिसमें उन्होंने लिखा कि, “यदि इस टीम के बारे में आपको एक बात जाननी चाहिए, तो वह यह है कि हम कभी हार नहीं मानते. हम लड़ते रहेंगे, हम चलते रहेंगे.” मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 3 मैच में हार का सामना किया है अंक तालिका में टीम का स्थान 10वें नंबर पर है.
- ऐसे में हार्दिक पंड्या ने अपने पोस्ट के ज़रिए फैंस को विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि मुंबई इंडियंस जल्दी हार नहीं मानती है.
View this post on Instagram
हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई इंडियंस
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
- इसके बाद टीम को हैदारबाद के घर पर एसआरएच के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 2 मुकाबले गंवाने के बाद उम्मीद थी कि मुंबई अपने तीसरे मुकाबला घर पर राजस्थान के खिलाफ खेलकर जीत का खाता खोल लेगी.
- लेकिन इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने निराश प्रदर्शन किया और राजस्थान ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन?
- हार्दिक पंड्या ने अब तक खेले गए 3 मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. पहले मुकाबले में 11 रनों की पारी खेलने के बाद वे आउट हो गए थे. इसके बाद एसआरएच के खिलाफ उन्होंने 24 रनों की धीमी बल्लेबाज़ी की.
- वहीं राजस्थान के खिलाफ भी उन्होंने 34 रन बनाए. लेकिन एक खराब शॉट खेलकर टीम को बीच मझदार में ही छोड़कर चले गए.
- अब तक खेले गए 3 मैच में वे गेंदबाज़ी में भी खासा कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 3 मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट ही लिया है.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर
Tagged:
Mumbai Indians IPL 2024 hardik pandya Rohit Sharma