Hardik Pandya : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा के टी-20 संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को नया टी-20 कप्तान घोषित कर दिया है. वो श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में भी कप्तानी करेंगे. हालांकि रोहित के बाद कप्तानी का सबसे बड़ा उम्मीदवार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बताया जा रहा था. लेकिन उन्हें ज़िम्मेदारी नहीं सौंपी गई. अब हार्दिक को कप्तान न बनाने की असली वजह मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताई है.
Hardik Pandya को इसलिए नहीं मिला ज़िम्मा
रोहित की कप्तानी में सफेद गेंद में हार्दिक ही उप्कप्तानी का ज़िम्मा संभालते थे. इसके अलावा उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में वनडे और टी-20 प्रारूप में भारत के लिए कप्तानी की है.
लेकिन रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक को कप्तान नहीं बनाया गया. उनकी जगह पर ये ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली. हार्दिक की तुलना में सूर्या के पास भारत की कप्तानी संभालने का कम अनुभव भी है.
इसके बावजूद बोर्ड ने हार्दिक को टीम की कमान न सौंपते हुए सूर्या के कंधो पर बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. अगरकर ने हार्दिक को कप्तानी न देने की अहम वजह बताई है.
हार्दिक के पास शानदार कौशन लेकिन...- अगरकर
- 22 जुलाई को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अगरकर ने टी-20 की कप्तानी पर खुलकर बात करना पसंद किया.
- उन्होंने कहा “हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उसका कौशल शानदार है लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तान हो जो हर समय उपलब्ध हो.
- हार्दिक की फिटनेस हमेशा से एक चुनौती रही है. साल 2019 में पंड्या चोटिल हुए थे और कई महीनें बाद टीम में वापसी की थी.
- इसके अलावा वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी पंड्या बुरी तरह चोटिल होकर मैदान से कई महीने गायब रहे थे.
Agarkar said "Hardik is a very important player, his skill-set is rare but fitness is clearly one challenge and we want someone to be likely available all the time".
pic.twitter.com/yLAUSz2U3b — Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2024
कैसा है दोनों का आंकड़ा?
- हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अब तक भारत के लिए कुल 18 मैच में कप्तानी की है. उनकी अगुवाई में मेन इन ब्लू ने 12 मुकाबला जीता है, जबकि 6 मैच में टीम को हार नसीब हुई है.
- वहीं सूर्या ने अब तक भारत के लिए 7 मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने 5 मैच जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली