Hardik Pandya: भारतीय टीम को जल्द ही आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होना है और उससे पहले इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई कर चुकी है. इस दौरे के लिए हार्दिक पांड्या पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन, कुछ फैंस बोर्ड के इस फैसले से खुश नजर नहीं आ रहे हैं औकर इसका अंदाज आप सोशल मीडिया पर आ रहे ट्वीट्स को देखकर लगा सकते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इतनी बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल 2022 में कप्तानी प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने कहीं न कहीं देने का फैसला किया है.
कप्तानी को लेकर बोर्ड पर फैंस ने खड़े किए सवाल
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ टीम का ऐलान होने से पहले कई दिग्गज चाहते थे कि हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जाएगी. वहीं काफी सारे फैंस की भी यही मुराद थी कि उन्हें कप्तानी मिले. आखिरकार ऐसा चाहने वालों की मुराद तो बीसीसीआई ने पूरी कर दी. लेकिन, कुछ ट्रोलर्स इस फैसले पर भड़क गए हैं.
इसके पीछे की बड़ी वजह यह भी है कि भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को ही टीम के कप्तान के रूप में चुना गया है. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक को कप्तानी सौंपने के बाद फैंस का एक गुट काफी खुश है लेकिन, दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें कप्तानी दिए जाने से नाखुश हैं और बीसीसीआई पर सवाल उठा रहे हैं.
कुछ इस तरह फैंस जता रहे हैं नाराजगी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाए जाने को लेकर कई फैंस का मानना है कि कप्तानी को ही मज़ाक बनाकर रख दिया है हर किसी को मेजबानी सौंप दी जा रही है. एक फैन ने कहा कि आजकल कप्तानी मिलना कितना आसान हो गया है कि हर कोई कप्तान बन रहा है. बीसीसीआई को इस बारे में गहन चिंतन करने की जरूरत है.
Hardik Pandya को लेकर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं
https://twitter.com/Devgrajput/status/1537099473448574977?s=20&t=9yQYoyHdgq6-qeiz7tpk2Q
Playing for India is pride for any cricketer, and captaining is more than pride..
— SuMit Naik (@Thesumittweets) June 15, 2022
But now seems like becoming captain is easy. I guess BCCI should look in to this...
It was also #RohitSharma’s humorous Press conference day...😜#OnThisDay
— RAJESH🧑🏻💻 (@iamrajeshjena) June 16, 2022
Really
— Saiteja Yenugu (@trollsrhgaters) June 16, 2022
Too early !! first he has to perform for India then we can talk about his leadership!! now a days captaining a national side is easy no more pressure from fan to do well no more pressure from management!! as long as you are a yes man to @BCCI you are fine!! 🙏🙏🙏
— Gopinath Mohapatra (@Gopinath96op) June 16, 2022
https://twitter.com/KashifSharieff/status/1537395386112872450?s=20&t=PTeWic6BdRSrjv69yfs5Cw
https://twitter.com/Viratian5_18/status/1537393586106699776?s=20&t=PTeWic6BdRSrjv69yfs5Cw