हार्दिक पंड्या की हुई मुंबई इंडियंस में एंट्री, तो गुजरात टाइटंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Hardik Pandya की हुई मुंबई इंडियंस में एंट्री, तो गुजरात टाइटंस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर थी. रिटेंशन को लेकर जो खबर सबसे ज्यादा चर्चा में थी वो थी हार्दिक पांड्या के गुजरात से मुंबई जाने की. हालांकि गुजरात ने जब रिटेंशन लिस्ट जारी की तो उसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान मौजूद थे लेकिन अब उनके बारे में चल रही तमाम अफवाहों पर विराम लग गया है और वे मुंबई में रहेंगे या गुजरात में इसपर आधिकारिक बयान आ गया है.

Hardik Pandya पर आधिकारिक बयान

Hardik Pandya Hardik Pandya

इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं. मुंबई ने गुजरात से उन्हें ट्रेड किया है. साथ ही केमरन ग्रीन जो मुंबई इंडियंस की टीम में थे उन्हें RCB को ट्रेड कर दिया गया है. दरअसल, ग्रीन को मुंबई ने पिछले साल 17.5 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था. इस बल्लेबाज ने प्रदर्शन भी अच्छा किया था लेकिन हार्दिक पांड्या को वापिस लाने के लिए जरुरी रकम जुटाने के उद्देश्य से मुंबई ने ग्रीन को बैंगलोर को ट्रेड किया है. बता दें कि हार्दिक की फिस 15 करोड़ है.

गुजरात को ऊंचाई पर पहुंचाया

Hardik Pandya Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) IPL 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. वे मुंबई से ही आए थे. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन (IPL 2022) में सभी को चौंकाते हुए विजेता बना दिया. दूसरे सीजन में भी गुजरात ने फाइनल खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह हार्दिक गुजरात से विदा जरुर हो गए लेकिन एक नई टीम को ऐसी स्थिति में छोड़ गए हैं जो किसी भी दूसरे टीम पर कभी भी भारी पड़ सकती है.

शुभमन गिल होंगे कप्तान

Shubhman Gill Shubhman Gill

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस से जुड़ने की आधिकारिक खबर आते ही गुजरात टाइटंस ने अपने अगले कप्तान की घोषणा कर दी. संभावनाओं के मुताबिक शुभमन गिल (Shubman Gill ) ही गुजरात टाइटंस के अगले कप्तान होंगे. जीटी ने इसकी आधिकारिक पुष्टी कर दी है. पिछले 2 सीजन में गिल ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

पिछले सीजन में तो उन्होंने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था और 17 मैचों में 3 शतक लगाते हुए 890 रन बनाए थे. दो सीजन में कुल 33 मैचों में 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाते हुए वे 1373 रन बना चुके हैं. वे भविष्य में भारतीय टीम के भी संभावित कप्तान माने जाते हैं इसलिए गिल से बेहतर विकल्प गुजरात के पास नहीं था और हार्दिक के जाते ही बतौर कप्तान गुजरात ने गिल के नाम की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

  

hardik pandya Mumbai Indians shubman gill Gujarat Titans IPL 2024