"रिश्ते में हम तुम्हारे", मुंबई की कप्तानी मिलते ही घमंड में आए हार्दिक पंड्या, रोहित-सूर्या पर कसा तंज, VIDEO वायरल

Published - 03 Mar 2024, 02:03 PM

"रिश्ते में हम तुम्हारे" मुंबई की कप्तानी मिलते ही घमंड में आए Hardik Pandya, रोहित- सूर्या को तंज़ क...

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से शुरू होने वाला है. पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना है. वहीं आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को आगामी सीज़न के लिए कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने नराज़गी भी जताई थी. सीज़न का आगाज़ शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पर तंज कस रहे हैं!

Hardik Pandya का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक इंवेट का हिस्सा है, इसमें वे अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक डायलोग कॉपी कर रहे हैं. इस दौरान वे कहते हैं कि “रिश्ते में हम तुम्हारे कैप्टन लगते हैं नाम है पंड्या” ये डायलॉग मारने के बाद वे हंसने लगते हैं. उनका ये वीडियो देख ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पंड्या इस डायलॉग के सहारे रोहित और सूर्यकुमार यादव पर तंज कस रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

सूर्या के साथ अन्य खिलाड़ी जता चुके हैं नराज़गी

पांच बार मुंबई इंडियंस को ट्रॉफी जीताने वाले रोहित शर्मा को जब मैनेजमेंट ने कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया था, तब उस वक्त सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया अकाउंट से ज़ाहिर की थी. दोनो खिलाड़ियों ने दिल टूटने वाला इमोजी साझा किया था. इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी रोहित के कप्तान से हटने के बाद खफा दिखे थे.

24 मार्च से नया सफर

Mumbai indians (7)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपने सफर का आगाज़ 24 मार्च से करने वाली है, जहां उसका सामना साल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होने वाला है. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं हार्दिक इस मैच के साथ मुंबई की कप्तानी पहली बार संभालेंगे. इस मुकाबले का इंतेज़ार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा की इस सीज़न पंड्या की कप्तानी में मुंबई का सफर कैसा रहता है?

ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर