Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के नेतृत्व में बदलाव किया. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी की भूमिका से मुक्त करते हुए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित किया है. नीता अंबानी की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद फैंस में काफी गुस्सा देखने को मिला. खबरें ऐसी भी हैं कि रोहित और हार्दिक के बीच भी इस बात को लेकर अनबन चल रही है. इन्हीं खबरों के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ऐसा झूठ सरेआम बोला है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. इस बारे में जानने के बाद तो खुद हिटमैन के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. उन्होंने हालिया बयान में क्या कुछ कहा है, आइये जानते हैं.
Hardik Pandya ने सरेआम दिया झूठा बयान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में MI के नए कप्तान खुलेआम झूठ बोलते नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पहले सीजन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वो सीजन कितना खास था. पांड्या ने बताया कि उन्होंने उस सीजन में दो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था और दोनों खिताब उन्होंने नॉकआउट में जीते थे. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 2015 में नॉकआउट में उन्हें कोई प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नहीं मिला.
जीत के असली हीरो रोहित शर्मा और पालार्ड रहे
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दोनों नॉकआउट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं दिया गया. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 2015 में दो नॉकआउट मैच खेले थे. पहला क्वालीफायर मैच जो मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. यह मैच MI ने 25 रन से जीता. उस दौरान कीरोन पोलार्ड ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
इसके बाद मुंबई इंडियंस ने फिर फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला. खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत मुंबई 2015 पहला आईपीएल जीतने में सफल रही. खिताबी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था.
हार्दिक पांड्या अब रोहित शर्मा से भी छीनना चाहते हैं उनका जीत का श्रेय
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इन गलत बयानों से तो ऐसा ही लगता है, वह कह रहे हैं कि वह एक बड़े मैच विनर हैं और 2015 में कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय ले रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इतना मुंहफट बयान दिया हो. ऐसा वह पहले भी कई बार कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. स्टार ऑलराउंडर के इस बयान से आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में तनाव का माहौल बन सकता है.
ये भी पढ़ें: “वो करेगा क्या”, आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा ‘निकम्मा’, खुद बताई चौंकाने वाली वजह