Hardik Pandya की वापसी के बाद इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर मंडराया खतरा, कभी हुआ करते थे प्लेइंग-XI की शान

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs ENG: एक साल बाद हार्दिक पांड्या ने की जबरदस्त वापसी, बनाया डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमकेदार वापसी की है। विश्वकप 2021 के दौरान फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पांड्या पर कई क्रिकेट पंडितों ने तोहमतें लगाई और कहा गया कि उनका करियर भी खत्म होने वाला है।

लेकिन हार्दिक (Hardik Pandya) ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया, इस साल आईपीएल विजेता कप्तान बनने के बाद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया है। हाल ही में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, जो की अब इंग्लैंड दौरे पर भी जारी है। इसी बीच हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद 3 खिलाड़ियों के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

1. शार्दूल ठाकुर

India Should Play Shardul Thakur Instead Of Bhuvneshwar Kumar If Hardik Pandya Is Not Bowling, Says Ajit Agarkar

लॉर्ड के नाम से विश्वक क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले शार्दूल ठाकुर टीम इंडिया में ऑल राउंडर के लिहाज से शामिल किया जाता है। शार्दूल को अक्सर साझेदारियों में सेंधमारी करने का स्पेशलिस्ट और मिडल ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की भूमिका दी जाती है। इसके अलावा वे निचले क्रम में बल्ले से कुछ अहम योगदान भी दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021 में उनकी 67 रनों की पारी को हमेश याद रखा जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में शार्दूल अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) की फॉर्म के मद्देनजर उनकी टीम में जगह बनने की संभावना भी कम होती जा रही है।

2. वेंकटेश अय्यर

You will be KKR's find this season': Venkatesh Iyer reveals senior India player's surreal prediction ahead of IPL debut | Cricket - Hindustan Times

टी20 विश्वकप 2021 के बाद से ही वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का माकूल रिप्लेसमेंट माना जाता था। उन्होंने घरेलू सत्र के दौरान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर में दबाव की स्थिति में बल्ले से रन बना कर ये साबित भी कर दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण ओवर डाले। जिसके बाद उनकी टीम में जगह पक्की मानी जाती थी।

लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से सबकुछ बदल गया, इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले से दोगुना बेहतर होकर लौटे, बतौर कप्तान नाटकीय अंदाज में खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने की तरह गुजरा। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इसके बाद से अय्यर को मौके नहीं मिले हैं।

3. दीपक चाहर

Deepak Chahar reveals when he'll return to action while talking about his recovery

दीपक चाहर का चोटिल होना उनके करियर के लिए संकट तो बन ही गया था, अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार फॉर्म भी टीम में उनके चयन की संभावना को कमजोर कर रहा है। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक चाहर ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जिताने की कगार पर खड़ा कर दिया था।

इस ऑल राउंड प्रदर्शन के बाद उन्हें भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी को पूरा करने का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद दीपक अभी तक मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के निरंतर प्रदर्शन से उनकी जगह टीम में बनना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।

bcci team india hardik pandya Shardul Thakur deepak chahar Venkatesh iyer