इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 6 महीने के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमकेदार वापसी की है। विश्वकप 2021 के दौरान फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पांड्या पर कई क्रिकेट पंडितों ने तोहमतें लगाई और कहा गया कि उनका करियर भी खत्म होने वाला है।
1. शार्दूल ठाकुर
लॉर्ड के नाम से विश्वक क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले शार्दूल ठाकुर टीम इंडिया में ऑल राउंडर के लिहाज से शामिल किया जाता है। शार्दूल को अक्सर साझेदारियों में सेंधमारी करने का स्पेशलिस्ट और मिडल ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की भूमिका दी जाती है। इसके अलावा वे निचले क्रम में बल्ले से कुछ अहम योगदान भी दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021 में उनकी 67 रनों की पारी को हमेश याद रखा जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में शार्दूल अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) की फॉर्म के मद्देनजर उनकी टीम में जगह बनने की संभावना भी कम होती जा रही है।
2. वेंकटेश अय्यर
टी20 विश्वकप 2021 के बाद से ही वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का माकूल रिप्लेसमेंट माना जाता था। उन्होंने घरेलू सत्र के दौरान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर में दबाव की स्थिति में बल्ले से रन बना कर ये साबित भी कर दिखाया था। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण ओवर डाले। जिसके बाद उनकी टीम में जगह पक्की मानी जाती थी।
लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से सबकुछ बदल गया, इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले से दोगुना बेहतर होकर लौटे, बतौर कप्तान नाटकीय अंदाज में खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने की तरह गुजरा। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इसके बाद से अय्यर को मौके नहीं मिले हैं।
3. दीपक चाहर
दीपक चाहर का चोटिल होना उनके करियर के लिए संकट तो बन ही गया था, अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार फॉर्म भी टीम में उनके चयन की संभावना को कमजोर कर रहा है। इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक चाहर ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जिताने की कगार पर खड़ा कर दिया था।
इस ऑल राउंड प्रदर्शन के बाद उन्हें भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी को पूरा करने का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद दीपक अभी तक मैदान में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के निरंतर प्रदर्शन से उनकी जगह टीम में बनना लगभग नामुमकिन सा हो गया है।