हार्दिक पंड्या के चेले ने विजय हजारे में मचाया कोहराम, 15 गेंदों में ठोके 70 रन, अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya के चेले ने विजय हजारे में मचाया कोहराम, 15 गेंदों में ठोके 70 रन, अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब

Hardik Pandya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां एक तरफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई की से आयोजित होने वाला वनडे फॉर्मेट का टूर्नामेंट यानी विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. आए दिन इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे है. 1 दिसंबर को दिल्ली और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें हार्दिक पंड्या के पूर्व साथी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. अब उनकी पारी चर्चा में आ चुकी है.

Hardik Pandya के साथी खिलाड़ी का जलवा

Rahul tewatia

दरअसल हम बात कर रहे हैं विजय हज़ारे ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से हिस्सा लेने वाले घातक बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया की, जिन्होंने 1 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपना तोबड़तोड़ अंदाज़ दिखाया है. राहुल तेवातिया हार्दिक पंड्या की पूर्व साथी खिलाड़ी है. दोनों ने आईपीएल 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से क्रिकेट खेला है. हालांकि अब उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाया है.

5 छक्के और 10 चौके

publive-image

इस मैच में हरियाणा पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. हालांकि नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल तेवतिया ने अपना जौहर दिखाया और 70 गेंद में 99 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल दी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 141.43 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए 5 छक्के के अलावा 10 चौका अपने नाम कर लिया. उन्होंने केवल 15 गेंद में ही छक्कों और चौके की मदद से 70 रन जड़ दिए. हालांकि तेवतिया अपना शतक पूरा नहीं कर सके.

हरियाणा ने जीता मुकाबला

publive-image

इस मैच में राहुल तेवतिया की धुआंधार बल्लेबाज़ी की वजह से हरियाणा ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरियाणा ने 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए थे. तेवतिया के अलावा निशांत सिंधू ने 68 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली  240 रनों पर सिमट गई. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन हिम्मत सिंह ने बनाए. उन्होंने 80 रनों की पारी खेली, जबकि जोन्टी  सिद्धू ने 55 रनों का योगदान दिया. हालांकि दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और हरियाणा ने 53 रनों से मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

hardik pandya Rahul Tewatia Vijay Hazare Trophy 2023