New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में जिस टीम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है मुंबई इंडियंस. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी का मुखिया बना दिया गया. कमान संभालने के बाद से ही हार्दिक के कई खिलाड़ियों से आपसी मतभेद को लेकर खबरों के आने का सिलसिला जारी है. आईपीएल 2024 में लगातार तीन हार की वजह से भी MI सुर्खियों का हिस्सा है. इसी बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ गई है, जिसके बारे में सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?
Hardik Pandya की कप्तानी वाली टीम Arjun Tendulkar को करना चाहती है रिलीज!
- मालूम हो कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में केकेआर के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था.
- उन्हें आईपीएल 2023 सीजन में चार मैच खेलने को मिले थे. लेकिन वह पूरे सीजन में कोई कमाल नहीं दिखा सके.
- इस साल उनका घरेलू सीजन भी कुछ खास नहीं रहा. उम्मीद थी कि आईपीएल 2023 के बाद अर्जुन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
- लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में खेल रही मुंबई इंडियंस अर्जुन को रिलीज करने की योजना बना रही है.
अर्जुन को शायद ही टीम में जगह मिले
- हालांकि, क्रिकेट एडिटर मुंबई इंडियंस द्वारा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को रिलीज करने की पुष्टि नहीं करता है.
- लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम मौजूदा सीजन में अर्जुन को कड़ी चुनौती देगी.
- ऐसी भी अटकले हैं कि इस सीज़न के बाद उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है
- अगर अर्जुन को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की बात करें तो उन्हें इस साल शायद ही प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा.
- ऐसा इसलिए है क्योंकि इस साल टीम के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोट्ज़ी और आकाश मधवाल हैं.
- ज्यादा संभावना है कि टीम इन तीनों गेंदबाज को मुंबई आगामी मैचों में बार-बार मौका देगी.
ऐसा रहा अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल करियर
- अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के आईपीएल 2024 करियर की बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4 मैच खेले हैं.
- इन मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए और एक मैच में 13 रन की पारी भी खेली.
- उन्हें इस सीजन में अब तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है.
- उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 20 टी20 मैचों में 26 विकेट लिए हैं और 98 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का युवराज सिंह बन सकता है ये खिलाड़ी, ये खुद यूवी भी है इसके फैन