New Update
- टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में पांड्या की कैप्टेंसी में खेलते हुए नजर आएंगे.
- हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 में इंजरी का शिकार हो गए थे. उसके बाद वह सीधा आईपीएल में लौट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है.
- टी20 विश्व कप में हार्दिक टीम इंडिया का अहम हिस्सा होंगे. लेकिन, उससे पहले उन्हें आईपीएल में अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. तभी उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वाड में चुना जा सकता है. साल 2023, 2021 के विश्व कप में देखा जा चुका है उन्हें खराब फिटनेस के चले बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था.
- वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले Hardik Pandya ने दी प्रतिक्रिया
- भारत में 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन शुरू हो जाएगा. जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरेंगे.
- करीब दो महीने चलने वाले आईपीएल के घरेलू टी20 महा इवेंट को भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तैयारी के तौर पर ले सकते हैं. इस टूर्नामेंट के बाद चयनकर्ताओं को प्लेयर्स को स्क्वाड में चयन करने में आसानी हो जाएगी.
- आईपीएल 2024 में जो प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन करते हैं उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. खासकर चयनकर्ताओ की रिंकू सिंह और तिलक, शार्दुल ठाकुर, शिवम मावी वर्मा जैसे टैलेंटेड प्लेयर्स पर नजर होगी.
- ऐसे में भारतीय टीम के ऑल राउंडर के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए चुनौती बढ़ सकती है. शार्दुल ठाकुर, शिवम मावी और अक्षर पटेल जैसे ऑल राउंडर्स ने अच्छा प्रदर्शन कर कर दिया तो पांड्या को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं. ऊपर से वह इंजरी के बाद मैदान में उतर रहे है.
- लेकिन, हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ कप्तानी के साथ टी20 विश्व कप 2024 खेलना और खुद के लिए सर्वश्रेष्ठ बनना है.
IPL 2024 में मुंबई की कमान संभालेंगे पांड्या
- मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरूआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. इस बार एमआई की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या के हाथो में होगी.
- आईपीएल के 17वें सीजन से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस की कमान देते हुए उन्हें मुंबई का नया उत्तराधिकारी अनाउंस किया.
- MI अपनी बागडोर में 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2013 के बाद पहली बार जूनियर हार्दिक की कप्तानी में खेलने उतरेंगे.
रोहित टी20 विश्व कप 2024 में संभालेंगे टीम इंडिया का मोर्चा
- वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने जा रहे हैं. भारतीय टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को फाइनल में ले जाने वाले रोहित शर्मा इस बार भी टी20 विश्व कप 2024 में भारत की कमान संभालेंगे.
- इस बात का खुलासा खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी कर चुके हैं. उन्होंने हिटमैन की तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बात पर पूरे देश को उन पर गर्व होना चाहिए.
- बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड खिलाफ खेलेगी. जबकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होगा. इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहे रहने वाली हैं. जहां फैंस को एक बार फिर पाक-भारत के कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़े: ईशान किशन का करियर बर्बाद करने में है इस सीनियर खिलाड़ी का हाथ! IPL 2024 से पहले बड़ा खुलासा, मच गया हड़कंप