हार्दिक पंड्या के लिए आई बुरी खबर, पहले छीनी गई कप्तानी अब दिया ये बड़ा जख्म

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya suffered a huge loss in T20 rankings 2024 see full updated list

आईसीसी द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को तगड़ा नुकसान हुआ है। बीते दिन यानी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने नई रैंकिंग रिलीज की। इसमें काफी फेरबदल देखने को मिले हैं, लेकिन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में सबसे ज्यादा फेरबदल हुए हैं। इसकी वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को तगड़ा झटका झेलने पड़ा। तो आइए जानते हैं कि वह अब किस स्थान पर पहुंच गए हैं?

Hardik Pandya को टी20 रैंकिंग में तगड़ा नुकसान

18 सितंबर को आईसीसी ने खिलाड़ी की टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें बहुत से उलटफेर देखने को मिले हैं। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक स्थान का झटका लगा है। पिछले हफ्ते तक वह छठे स्थान पर काबिज थे। लेकिन अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सातवें स्थान पर आ चुके हैं।

जुलाई 2024 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। तीन मैच की टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेलते हुए वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। एक मैच में हार्दिक पंड्या ने नौ रन बनाए और एक भी सफलता हासिल नहीं की, जबकि दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या ने दो विकेट झटकी।

टॉप पर पहुंचा ये ऑलराउंडर

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन की वजह से  नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने सात स्थान लंबी छलांग लगाकर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में लियम लिविंगस्टोन के बल्ले ने बवाल मचा दिया।

पहले मैच में वह 37 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने तीन विकेट झटकी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 87 रन जड़ डाले। इसके अलावा उनके हाथ दो विकेट लगी थी। इस प्रदर्शन के बूते ही लियम लिविंगस्टोन पहले नंबर-1 का ताज हासिल कर पाए थे।

इन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार

जहां हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक स्थान नीचे आना पड़ा है, वहीं सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल अपना जलवा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज अपने पुराने स्थान पर ही काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव दूसरे पायदान पर मौजूद हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल का चौथे नंबर पर कब्जा है। आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश को भयंकर फायदा हुआ है। वह अपनी पुरानी पोजीशन से 13 नंबर ऊपर आ गए हैं। फिलहाल, वह 13वें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें: क्या हार्दिक पंड्या IPL 2025 में करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी?

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने अपने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाबहार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के पोस्ट पर किया कमेन्टहार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक हुए अलग 

hardik pandya Suryakumar Yadav liam livingstone ICC T20 Rankings