Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और IPL में गुजरात टाइटंस के शुरुआती दो साल में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या ने बड़ा धमाका किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापस लौट आए हैं. IPL 2024 में वे मुंबई की जर्सी में दिखेंगे. हार्दिक के इस फैसले जहां गुजरात टाइटंस के फैंस हैरान हैं वहीं मुंबई इंडियंस के फैंस खुश हैं. हार्दिक ने भी अपनी पुरानी टीम में वापसी के बाद अपनी भावना सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है.
Hardik Pandya ने जताई खुशी
आधिकारिक रुप से गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई इंडियंस पहुँचने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खुशी छुपाए नहीं छुप सकी और उन्होंने अपनी पुरानी टीम में वापसी की खुशी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा किया. मुंबई इंडियंस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर शेयर वीडियो में हार्दिक ने कहा है...
'मैं वहां आ गया हूँ जहां से मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी. टीम के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं और मैं इसे बढ़ाना चाहता हूँ. मुझे मैनेजमेंट का हमेशा सहयोग मिला है और आगे भी मिलेगा ऐसा विश्वास है. हमने पूर्व में इतिहास बनाया है और रोहित, ईशान, सूर्या, बुमराह, पोलार्ड, मलिंगा के साथ मिलकर हम भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मेरे हार्दिक स्वागत के लिए बहुत शुक्रिया, मुंबई इंडियंस.'
Watch 𝐇𝐚𝐫𝐝𝐢𝐤 talk about his happy homecoming, teaming up with his 𝑜𝑙𝑑 𝑏𝑢𝑑𝑑𝑖𝑒𝑠 and resuming his journey with #MumbaiIndians 💙#OneFamily #MumbaiMeriJaan @hardikpandya7 pic.twitter.com/sm6dXGJYCI
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 27, 2023
2015 से 2021 तक मुंबई इंडियस से खेल चुके हार्दिक
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की IPL यात्रा मुंबई इंडियंस के साथ हील 2015 में शुरु हुई थी. तब मुंबई ने इन्हें 10 लाख रुपये अपने साथ जोड़ा था. 2021 तक हार्दिक न सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि टीम इंडिया के लिए भी लिए एक अहम किरदार बन गए थे. 10 लाख से शुरु हुआ ये सफर 11 करोड़ तक पहुँचा था. 7 साल में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक ने 92 मैच खेले जिसमें 1476 रन बनाने के साथ 42 विकेट लिए. इस दौरान 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी थी.
गुजरात टाइटंस को दी बड़ी पहचान
IPL 2022 से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस से अपना नाता तोड़ लिया. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15 करोड़ में खरीदा और टीम का कप्तान बनाया. गुजरात को पहले ही सीजन में हार्दिक ने चैंपियन बना दिया जबकी उनकी कप्तानी में टीम सीएसके के साथ फाइनल खेली जिसमें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन 2 सालों में गुजरात ने एक बड़ी टीम के रुप में पहचान बनाई और हार्दिक की भूमिका इसमें अहम रही. वे टीम के सबसे बड़े चेहरे भी थी. दो सीजन में बतौर खिलाड़ी भी उनका योगदान अहम था. 31 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए उनके बल्ले से 833 रन निकले. इसके अलावा 11 विकेट भी उन्होंने लिए.
ये भी पढ़ें- ICC ने पाकिस्तान से छीनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य