T20 World Cup 2021: आकाश चोपड़ा ने कहा, HARDIK PANDYA को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं शार्दुल ठाकुर, बताई इसकी वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya

भारतीय कॅिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (India vs Pakistan) के बीच T20 World Cup 2021 का महामुकाबला कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। साथ ही उन्होंने ये कहा है कि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह नहीं ले सकते हैं। उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

Hardik Pandya की जगह नहीं ले सकते हैं शार्दुल

Hardik Pandya

पिछले काफी वक्त से इस बात पर चर्चा हो रही है कि T20 World Cup 2021 में Hardik Pandya को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं? पांड्या पिछले कुछ वक्त से अच्छी लय में नहीं हैं और शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया है। जिसके चलते माना जा रहा है कि शार्दुल को Hardik Pandya से पहले टीम में चुना जा सकता है। मगर मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का मानना है कि शार्दुल, हार्दिक की जगह नहीं ले सकते। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

"हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शार्दुल ठाकुर नहीं खेल सकते हैं। उन्होंने <शार्दुल> टी20 में रन कहां बनाए हैं? किसके लिए? उन्होंने सीएसके के लिए भी ऐसी पारी नहीं खेली है और ईमानदारी से कहूं तो हमारे पास एक ऑलराउंडर नहीं है। "

Hardik Pandya का खेलना है निश्चित

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए ऊपर नंबर-6 या 7 पर नहीं भेजा जा सकता है। इसलिए Hardik Pandya का खेलना निश्चित है। उन्होंने कहा कि,

"शार्दुल नंबर 6 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते और नंबर 7 भी उनके लिए बहुत हाई होता है अगर आप जड्डू को नंबर 6 पर रखते हैं। हमने केवल टेस्ट क्रिकेट में उसका रन-स्कोरिंग फॉर्म देखा है। इसलिए हार्दिक का खेलना निश्चित है।"

हार्दिक के अलावा नहीं है विकल्प

Hardik Pandya

भले ही Hardik Pandya पिछले कुछ वक्त से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और उनके बल्ले से भी कुछ खास रन नहीं निकले। मगर चोपड़ा का मानना है कि उनके अलावा भारतीय टीम के पास विकल्प भी नहीं है। चोपड़ा ने कहा,

"यह रेप्युटेशन और फॉर्म के बारे में नहीं है, यह सिर्फ उसके बारे में है, कि आपके पास क्या है। इसलिए उम्मीद है, फिंगर क्रॉस, देखते हैं कि हार्दिक पांड्या का बल्ला रन बनाकर शोर करता है या नहीं, लेकिन आपके पास कोई विकल्प नहीं है।"

team india hardik pandya india vs pakistan aakash chopra Shardul Thakur ICC T20 World Cup 2021