Hardik Pandya : हार्दिक पांड्या इस समय अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में 115 रन ठोके हैं। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर गेंदबाजों को पागल कर दिया है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं
Hardik Pandya ने बल्ले से मचाया कहर
मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya )इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाया है। सबसे पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। फिर उसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में तूफान ला दिया। सबसे पहले उन्होंने गुजरात के खिलाफ 34 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने एक विकेट भी लिया।
Hardik Pandya delivered once again against the UK, smashing a quickfire 41 off 21 balls with 3 sixes and 2 fours lower down the order. He also chipped in with a crucial wicket.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) November 25, 2024
Last game -
35 balls 74 runs/ 1W
Today
21 balls 41 runs/1w
pic.twitter.com/CdgwTM0SKa
स्टार ऑलराउंडर ने बनाए 115 रन
इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya ) ने उत्तराखंड के खिलाफ 41 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों और 3 गोल्डन सिक्स की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह हार्दिक ने दो मैचों में 115 रन बनाए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने लगातार मैच जीते। इन दोनों जीत में हार्दिक का बल्ले से अहम योगदान काफी ज्यादा रहा।'
हार्दिक पांड्या ने अच्छा खेला
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya )की जबरदस्त फॉर्म का फायदा टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में मिलेगा। मालूम हो कि इंग्लैंड की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अगले साल जनवरी में भारत आ रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज चैंपियन ट्रॉफी के लिए अहम है। ऐसे में हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाएंगे। इसकी पूरी उम्मीद है।
ये भी पढ़िए : पर्थ में झंडा गाड़ जसप्रीत बुमराह ने चौंकाया, विराट कोहली को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, फैंस को लग जाएगी मिर्ची