T20 World Cup 2021: Hardik Pandya के चयन पर उठाए पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने सवाल, जब फिट नहीं थे, तो क्यों किया शामिल...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Indian Cricketers Income

T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। जो सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए Team India के लिए वाकई काफी अहम होगा। इससे पहले पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन पर सवाल उठाए हैं।

Hardik Pandya के चयन पर उठाए सवाल

Hardik Pandya Hardik Pandya

Team India के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में गेंदबाजी नहीं की थी। मगर इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें T20 World Cup 2021 में टीम का हिस्सा बनाया। जिसपर पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सवाल उठाए हैं। पाटिल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,

“अंतिम-11 में उनका चयन कप्तान और कोच पर निर्भर है और सिर्फ बीसीसीआई को इस बारे में पता होगा। लेकिन, आमतौर पर अगर खिलाड़ी फिट नहीं रहता है तो ये बात चयनकर्ता पर आती है। अगर उन्होंने पूरे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की तो चयनकर्ताओं को फैसले लेना था। वह उन्हें विश्व कप के लिए टीम में शामिल करने से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए कह सकते थे।”

हार्दिक की फिटनेस पर लेनी होगी जवाबदेही

Hardik Pandya-bwoling-IND vs NZ T20

Hardik Pandya की फिटनेस मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए एक बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी हार्दिक के कंधे में दिक्कत हुई थी, जिसके बाव उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। मगर अब वह फिट हैं और उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी अभ्यास करते भी देखा गया है। पाटिल ने आगे कहा,

“किसी न किसी को तो जवाबदेही लेनी होगी। रवि शास्त्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वह फिट हैं। अगर वह मैच में अनफिट तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं? ये विश्व कप है कोई सीरीज या मैच नहीं।”

team india hardik pandya ICC T20 World Cup 2021