Hardik Pandya के लिए आई एक और बुरी खबर, दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुए बाहर, BCCI ने खुद बताई वजह
Published - 29 Nov 2021, 07:35 AM

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पहले से ही कोविड -19 के नए वेरिएंट की वजह से खतरे में है. इसी बीच हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बीसीसीआई ने एक और बड़ी जानकारी साझा की है. जो ऑलराउंडर के लिए किसी बड़े झड़के से कम नहीं होगी. इन दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरूआत होनी है. लेकिन, उससे पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर जो फैसला किया गया है वो ऑलराउंडर के लिए भी पचा पाना थोड़ा मुश्किल होगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए भारतीय हरफनमौला
टीम इंडिया के इस भारतीय ऑलराउंडर को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही घरेलू सीरीज और उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. यानी कि अब वो टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं जाएंगे. ऐसे खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने खुद अपनी फिटनेस और ज्यादा काम करने के लिए बीसीसीआई से कुछ और वक्त की मांग की है. इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर करने का फैसला लिया गया है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का मानना है कि वो अभी सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी नहीं करना चाहते बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में कमबैक करना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्हें अभी अपनी फिटनेस और ज्यादा काम करने की जरूरत है. आईपीएल 2021 और टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन उम्मीद के बिल्कुल परे रहा था. उन्होंने काफी ज्यादा लोगों को निराश किया था और गेंदबाजी ना करने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.
फिटनेस हासिल करने के बाद ही ऑलराउंडर की टीम में होगी वापसी
हाल ही में इनसाइडस्पोर्ट के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी का कहना है कि उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए छुट्टी मांगी है. इस बारे में अधिकारी ने बताया,
'हां, उन्होंने कुछ वक्त के लिए छुट्टी मांगी है और चयन के लिए उन पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है. वो ठीक हो जाएंगे और पीठ की चोट के लिए बीसीसीआई और एनसीए के रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे. मैं नहीं कह सकता कि अब वो कब वापसी करेंगे.'
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जिस सोच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जगह दी गई थी उसमें वो बुरी तरह से फेल रहे थे. दो मैच में उन्होंने कुछ ओवर डाले थे लेकिन उनके हाथ को कामयाबी नहीं लगी थी. उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी 5 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 69 रन ही बनाए थे. ऐसे खबरें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने और अपना फिटनेस प्रोग्राम पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद वो खेलते रहे.