28 की उम्र में संन्यास लेने जा रहा है भारत का सबसे खूंखार खिलाड़ी, हार्दिक ने कप्तान बनते ही करियर किया बर्बाद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
28 की उम्र में संन्यास लेने जा रहा है भारत का सबसे खूंखार खिलाड़ी, Hardik Pandya ने कप्तान बनते ही करियर किया बर्बाद

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सीमित ओवर के क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मौजूदा समय में वह अक्सर टी20 की अगुवाई करते नज़र आते हैं। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर खतरे में पड़ गया है।

इसी कड़ी में एक 28 वर्षीय क्रिकेटर की टीम में वापसी नहीं हो पा रही है। ये खिलाड़ी लगभग एक साल से टीम से दूर है। एक समय पर ये इस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन अब इसके पास संन्यास लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

Hardik Pandya करेंगे इस खिलाड़ी का करियर से बाहर

Hardik Pandya

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें लगभग एक साल तक टीम से दूरी बनानी पड़ी। उनकी गैरमौजूदगी में वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया की पहली पसंद बन गए थे। उन्हें अक्सर टीम में शामिल किया जा रहा था। लेकिन अब वेंकटेश अय्यर टीम में वापसी के लिए तरस गए हैं।

भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। नौबत यहां तक ​​आ गई है कि 28 साल के इस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के टीम में आने के बाद से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

एक साल से है टीम से दूर

Venkatesh iyer

वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था। साउथ अफ्रीका के सामने वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी से जलवा बिखेरा था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की जर्सी में नज़र नहीं आए। हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। इस इसलिए वह जल्द रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। उन्होंने 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं, जबकि दो वनडे में उनके नाम 24 रन हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team hardik pandya Venkatesh iyer