Hardik Pandya: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. वनडे और टी-20 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की खेली जाने वाली सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे. वहीं उन्होंने कप्तान बनते ही टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज़ को बाहर कर दिया. इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की लड़ाई हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या से हुई थी.
इस खिलाड़ी का नहीं हुआ चयन
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपर हुड्डा की. जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया. हालांकि दीपक हुड्डा ने टी-20 टीम में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जगह बनाई थी. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनका चयन नहीं हुआ. फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने अपने भाई का बदला लेने के लिए दीपक हुड्डा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
क्या था पूरा विवाद
दरअसल घरेलू क्रिकेट में क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा बड़ोदा से खेलते हैं. साल 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कैंप के दौरान दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था. उस समय बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या थे. जबकि उपकप्तानी का ज़िम्मा दीपक हुड्डा संभाल रहे थे. दीपक ने क्रुणाल पर ये आरोप लगया था कि क्रुणाल उन्हें गाली देते हैं.
इसके बाद दीपक ने बड़ौदा टीम को छोड़कर राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने के फैसला किया था. हालांकि दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायटंस की ओर से खेलते हैं. ऐसे में फैंस का मानना है कि अपने भाई का बदला लेने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दीपक हुड्डा को दरकिनार कर दिया.
खराब रहा था आईपीएल सीज़न
दीपक हुड्डा का आईपीएल 2023 काफी खराब रहा था. उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 7.64 की औसत से 84 रन बनाए थे. हालांकि उन्होंने साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था. दीपक ने साल 2022 में 15 मैच खेलते हुए 32.21 की औसत के साथ 451 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया था. उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 10 वनडे मैच में 153 रन बनाए हैं, जबकि 21 टी-20 मैच में 30.67 की औसत से 368 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर),सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा