भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही इंग्लिश खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई. मैनचेस्टर में पंत और पांड्या ने जिस तरह की बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. वो अपने आप में काबिले-ए-तारीफ है. वहीं पांड्या अपने साथी खिलाड़ी पंत की शतकीय पारी देखकर काफी खुश दिखाई दिए. इतना ही उन्होंने इसपर बड़ा रिएक्शन भी दिया.
Hardik Pandya पंत की बल्लेबाजी के हुए मुरीद
भारत और इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर में खेल गया. जिसको टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की विसफोट पारी के दम पर 5 विकेटों से जीत लिया. वैसे दोनों ही खिलाड़ियों को इस मैच का महानायक कहा जा सकता है. पंत ने 125 और हार्दिक ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन पांड्या एक बार फिर पंत की बल्लेबाजी के फैन हो गए. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
'ऋषभ की पारी जाहिर तौर पर हमारे लिए काफी अहम थी और जिस तरह से उन्होंने मैच फिनिश किया, वो बड़ी बात थी. हम सभी जानते हैं कि उनके पास किस तरह का टैलेंट है. जब वह मैदान पर आता है तो यह आंखों को बेहद भाता है। जब वह खेलता है, तो आपके दिल की धड़कन उसी समय बढ़ जाती है जब आप ऋषभ द्वारा खेले गए शॉट्स से खौफ में होते हैं.'
इसी मैदान पर मिले थे गहरे जख्म
मैनचेस्टर का मैदान टीम इंडिया के लिए कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादों से भरा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम को खेले गए मुकाबलों में अधिकांश बार हार का सामना करना पड़ा है. साल 2019 वर्ल्ड कप कौन भूल सकता है. जब इसी मैदान पर एमएस धोनी रन आउट का शिकार हो गए थे और करोड़ों फैंस के दिल टूट गए थे, क्योंकि इसी मैदान पर भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. जिसको लेकर Hardik Pandya कहा,
'साल 2019 विश्व कप में इस मैदान पर जो हुआ वह अतीत में है, अब ये महत्वपूर्ण है कि आगे बढ़ें और बेहतर करें, इंग्लैंड जैसी टीम जो पिछले कुछ वर्षों में शानदार रही है, मुझे लगता है कि हर कोई इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रूप में देखता है. हमारे लिए यहां प्रदर्शन करना और जीतना बहुत महत्वपूर्ण था.'