“मुझे 6 महीने में बहुत गिराने..” विश्व कप 2024 जीतने के बाद हार्दिक पंड्या का छलका दर्द, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hardik Pandya recalls his bad days after winning World Cup 2024

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टी-20 विश्व कप 2024 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. जब उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला तब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं गेंद के साथ भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में पंड्या ने सबसे अहम बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन को आउट किया और भारतीय टीम की फाइनल में वापसी कराई. टी2-0 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद हार्दिक पंड्या का दर्द छलका. उन्होंने अपनी बात-चीत में माना कि उनका 6 महीना काफी संर्घष भरा रहा.

जीत के बाद Hardik Pandya ने बयां किया दर्द

पंड्या ने ही भारत की ओर से आखिरी ओवर करते हुए 16 रनों को डिफेंड किया था. उनके प्रदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा. जीत के बाद पंड्या काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपनी बात-चीत में कहा

  • “यह जीत बहुत खास है. मैं बहुत भावुक हूं. हम बहुत कठिन मेहनत कर रहे थे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. लेकिन आज हमने वो हासिल किया है, जो पूरा देश चाहता था.
  • सबसे ज्यादा खास बात यह है कि मेरे पिछले छह माह कैसे गुजरे, मैंने एक भी शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा तो एक एक दिन फिर से चमकूंगा.”

मेरी काफी आलोचन की गई

  • ज़ाहिर है आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली थी और हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था. पंड्या की इस वजह से भारत के लगभग सभी मैदानों पर जमकर हूटिंग हुई थी. इस विषय पर पंड्या ने कहा
  • "मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं, कोई भी व्यक्ति हार्दिक पांड्या को नहीं जानता लेकिन सभी ने मेरे बारे में बात की… मैं हमेशा से ही जीवन में परिस्थितियों के माध्यम से ही उत्तर देने में विश्वास करता हूं"

रोहित और विराट जीत के हकदार

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने फाइनल मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ अपने 3 ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था, जिसकी वजह से भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं रोहित और विराट पर बात करते हुए पंड्या ने आगे कहा
  • "मैं हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. मुझे दबाव में खेलना हमेशा रास आता है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी राहुल द्रविड़ के लिए है.
  • फिलहाल 2026 में अभी बहुत समय है…भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इस जीत के पूरी तरह हकदार थे. इतने सालों तक उनके साथ खेलना अद्भुत रहा. हम सभी उन्हें याद करेंगे."

ये भी पढ़ें: “3-4 सालों में हम सबने जो सहा…”, वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार

team india hardik pandya IND VS SA T20 World Cup 2024