Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं. क्रिकेट विशेषज्ञ हार्दिक को कप्तानी के नशे में गलत निर्णय लेने और गलत रणनीति पर चलने के साथ ही बड़बोलेपन के लिए भी निशाने पर ले रहे हैं. आईए हम आपको हार्दिक के कुछ बयानों और बतौर कप्तान उनके आंकड़ों से आपका परिचय करवाते हैं.
Hardik Pandya के कुछ अटपटे बयान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी समय पहले ये बयान दिया था कि दो टीम इंडिया बनाई जा सकती है और हम किसी भी टीम के खिलाफ जीत सकते हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड दौर पर खराब प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए उन्होंने उन्हें लगातार मौके देने की बात कही थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तानी करते हुए और रोहित तथा विराट को ड्रॉप करने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि हमें कुछ सवालों के जवाब ढूंढने हैं. टीम उस मैच में बुरी तरह हारी थी और इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार के बाद उन्होंने कहा है कि हारना कभी कभी अच्छा होता है. इस बयान के बाद भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
बतौर कप्तान कैसा है रिकॉर्ड ?
2022 में भारतीय टीम के टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी. अपनी कप्तानी में ज्यादातर वे छोटी टीमों के खिलाफ ही खेले हैं और जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज टीम जो टी 20 की स्पेशलिस्ट मानी जाती है उसके सामने आते ही हार्दिक और उनकी कप्तानी एक्सपोज हो गई. हार्दिक ने बतौर कप्तान 15 टी 20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 10 में जीत हासिल हुई है. वहीं 3 वनडे मैच की कप्तानी करते हुए 2 मैच में उन्हें जीत मिली है.
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 2021 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बनाया गया था. वे बड़ी सीरीज बेशक न जीत पाए हों लेकिन बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड बुरा नहीं रहा है. रोहित शर्मा ने अबतक 9 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें 5 में जीत मिली है जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं.
27 वनडे मैचों में 20 में जीत जबकि 7 में हार मिली है जबकि 51 टी 20 मैचों में 39 में जीत और 12 में हार मिली है. जीत का प्रतिशत टेस्ट में 71.42, वनडे में 74.07 और टी 20 में 76.47 है. ये सिर्फ छोटी नहीं बल्कि बड़ी टीमों के खिलाफ आए हैं. इस आंकड़े के सामने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कहीं नहीं ठहरते हैं.
ये भी पढ़ें- विंडीज दौरा खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों के संन्यास लेने की आई नौबत! अगरकर ने टीम इंडिया में जगह न देने की खाई कसम