IPL में तोप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, देश नहीं सिर्फ पैसे के खेलते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कप्तान भी लिस्ट में शामिल

Published - 21 Jan 2024, 08:09 AM

IPL में तोप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, देश नहीं सिर्फ पैसे के खेलते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कप्तान भी ल...

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का आगाज मार्च में शुरू होने की उम्मीद है. दुबई में हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया. जिसके बाद सभी टीमों का स्क्वाड कंप्लीट नजर आ रहा है. खिलाड़ी IPL की तैयारियों में जुट गए हैं. जिसमें कुछ ही महीनों का समय बचा है.

हम इस लेख में आपको टीम इंडिया के 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने IPL में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटौरी है. उन्हें आईपीएल का गेम चेंजर भी माना जाता है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही टॉय टॉय फिश हो जाती है. आइए जानते हैं उन तीन धुरंधरों के बारे में....

1. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

टीम इंडिया स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पहले स्थान पर रखा गया है. इसका मुख्य कारण है कि उन्होंने मुंबई से लेकर गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. पांड्या पहले सीजन में GT की कप्तानी करते हुए चैंपियन बना दिया था. हालांकि उन्हें पुरानी फ्रेंचाइजी MI ने बैतौर कप्तान वापस बुला लिया है.

IPL में अपनी चमक बिखेरने वाल हार्दिक पांड्या इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट T20I में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 11 मैच खेले हैं. जिसमें 23.50 की खराब औसत से 188 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट ही ले सकें.

2. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स के घातक ऑल राउंडर रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गेम चेंजर माना जाता हैं. उनके कार्यकाल में CSK एक नहीं बल्कि कई बार चैंपियन बनीं है. लेकिन, इंटरनेशल क्रिकेट में इनका रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या से भी खराब है. रविद्र जडेजा करीब दो-ढाई महिना IPL में खेल लेते हैं.

लेकिन, जैसे ही इस प्रारुप में खेलने की बारी आती है तो वर्कलोड का हवाला लेकर रेस्ट पर चले जाते हैं. इस बात का अंदाजा यहां लगाया जा सकता हैं कि उन्हें साल 2023 में सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें इस दौरान उन्होंने 23 रन बनाए और 2 विकेट लिए .

3. दीपक चाहर

Deepak Chahar
Deepak Chahar

इस लिस्ट में अंतिम नाम भी CSK और धोनी के सबसे बड़े चहते खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) का है. उन्हें IPL का तुरुप का इक्का माना जाता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई मैच पलते हैं. लेकिन, ये भी IPL के शेर बनकर ही रह गए.

दीपक चाहर की लंबे समय इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज चौथे मुकाबले में शामिल किया गया. जहां उन्होंन खराब गेंदबाजी करते हुए 44 रन लुटा दिए. हालांकि 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. बता दें कि चाहर ने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेले हैं. जि,में 31 विकेट और बल्ले से सिर्फ 53 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: W,W,W,W… नसीम शाह से भी 2 कदम आगे निकला उनका छोटा भाई, वर्ल्ड कप में मचाई तबाही, तूफानी गेंदबाजी का VIDEO वायरल

Tagged:

indian cricket team hardik pandya IPL 2024 ipl ravindra jadeja deepak chahar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर