हार्दिक पंड्या के कमबैक में क्रुणाल का बड़ा हाथ है, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Published - 02 Apr 2022, 01:49 PM

IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या पर अचानक टूटा गमों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू  

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ कप्तानी भी कर रहे हैं. इसी के साथ पंड्या काफी लंबे समय बाद गेंदबाज़ी भी करते हुए भी दिखाई दिए हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 140 KMPH की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हुए सबको काफी प्रभावित भी किया है. ऐसे में पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक (Hardik Pandya) का ज़बरदस्त कमबैक करने का श्रेय उनके भाई क्रुणाल पंड्या को भी दिया है.

सुरेश रैना ने क्रुणाल पंड्या को दिया श्रेय

Hardik Pandya-Krunal Pandya

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी लोअर बैक में इंजरी होने के चलते साल 2019 से गेंदबाज़ी करते हुए नज़र नहीं आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने बस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर और 2021 T20 विश्वकप में एक बार गेंदबाज़ी की थी. T20 विश्वकप में गेंदबाज़ी ना करने के चलते उनकी आलोचना भी काफी की गई थी. जिसके बाद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था. हालांकि हार्दिक अब आईपीएल के पहले मैच में पूरे 4 ओवर का स्पेल करते हुए नज़र आए हैं. ऐसे में स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि,

"हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जिस तरह से वापसी की है वह काबिल-ए-तारीफ है। एक खिलाड़ी की चोट से वापसी में उसके परिवार, खासकर उसकी पत्नी को सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है और जब वह गेंदबाजी कर रहा था तो उसकी पत्नी के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी। हार्दिक के ठीक होने में उनके बड़े भाई क्रुणाल ने भी अहम भूमिका निभाई है और उन्हें वह सारा आत्मविश्वास दिया जिसकी उन्हें जरूरत थी। हार्दिक फिट दिख रहे हैं और वह गेंद से भी अच्छी गति पैदा कर रहे हैं, ये गुजरात टाइटंस के लिए अच्छे संकेत है।"

जीत के साथ की Hardik Pandya ने कप्तानी की शुरुआत

hardik pandya

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2022 से पहले अपने ड्राफ्टेड खिलाड़ियों में चुना था. इतना ही नहीं बल्कि उनको अपनी टीम का कप्तान भी बनाया था. ऐसे में सबके मन में सवाल था कि हार्दिक आईपीएल में कैसी कप्तानी करेंगे क्योंकि उनको आज तक किसी ने कप्तानी करते हुए नहीं देखा था.

हालांकि अब इसका जवाब भी सबको मिल गया है. हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करते हुए नज़र आए थे. उन्होंने अपनी कप्तानी का आगाज़ भी जीत के साथ किया है. अब तक इस आईपीएल में हार्दिक के लिए सब कुछ सही जा रहा है. बहरहाल, अब सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक जल्द से जल्द अपनी टॉप फॉर्म में आए और एक बार फिर भारत के लिए अपना बेस्ट देते हुए नज़र आएं.

Tagged:

indian cricket team IPL 2022 hardik pandya suresh raina Krunal Pandya