वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का स्क्वाड अनाउंस हो चुका है. जिसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम शुमार नहीं था. बता दें कि, 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज़ होने वाला है जिसके फ़ौरन बाद 16 फरवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ भी खेली जाएगी. हालांकि सेलेक्टर्स ने राहुल द्रविड़ के पसंदीदा खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नज़रअंदाज़ कर दिया. वे इस समय पूरे विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं.
Hardik Pandya को सिलेक्टर्स ने किया नज़रअंदाज़
भारत के राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर और आक्रामक शैली के बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का चयन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला में नहीं हुआ है. हालांकि आपको बता दें कि ये खिलाड़ी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का फेवरेट खिलाड़ी हैं.
सीरीज़ के मेज़बान साउथ अफ्रीका से 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तारीफ की थी, और कहा कि टीम में उनकी कमी होने की वजह से टीम का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को सही रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाई.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम में चयन नहीं किये जाने के बावजूद भी हार्दिक पंड्या को पूरा भरोसा है कि वे भारतीय टीम में जैसी वापसी करेंगे. वे एक बार पूरी तरह से फिट हो जाए तो उनकी जगह टीम में कोई नहीं ले सकता. वे लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ-साथ काफी किफायती गेंदबाज़ी भी करते हैं.
वर्ष 2019 में उनकी लोअर बैक में चोट लगने के कारण उनका करियर थोड़ा डगमगा गया. हालांकि हार्दिक ने लंदन में सर्जरी करवाकर अपनी चोट से रिकवरी तो कर ली लेकिन वे उसके बाद से कभी-भी रेगुलर गेंदबाज़ी नहीं कर पाए. जिसके चलते उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा. साथ ही ये भारतीय टीम के लिए भी एक चिंता का विषय बन गया.
आईपीएल के ज़रिए करेंगे टीम इंडिया में वापसी?
बता दें कि पिछले वर्ष हुए आईसीसी 2021 वर्ल्डकप के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) ने अब तक भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला. हार्दिक लगातार अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहे हैं. वे लगातार अपनी फिटनेस पर पूरी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं. क्योंकि वह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए और आईपीएल में अपनी नई फ्रैंचाइज़ी के लिए बल्ले और गेंद से एहम योगदान देना चाहते हैं.
बीच में भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज़ भी खिलाने का सोचा और इस पर अमल भी करा. लेकिन ये योजना बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हुई, क्योंकि हार्दिक के बतौर बल्लेबाज़ के रूप में खेलने से भारतीय टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ मैदान पर उतरती है. जिसके चलते गेंदबाज़ी में भारत के पास कोई एक्स्ट्रा विकल्प नहीं रह जाता. जोकि भारत को काफी भारी पड़ता है.
पांड्या ने दिया फिटनेस पर अपडेट
आईपीएल के ज़रिए वापसी करने की बात पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां यही प्लान है. मेरा मेन मकसद है कि जब वर्ल्ड कप हो तो मैं अपने पीक पर रहूं. मेरी सारी ट्रेनिंग, प्लानिंग, तैयारी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर हो रही है. मैं अपने मुल्क के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. ये मेरे लिए खुशी और गर्व की बात होगी.'
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, "ये मेरे लिए जुनून की तरह है. आईपीएल मुझे तैयारी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देगा ताकि वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकूं लेकिन हर तरह की कड़ी मेहनत भारतीय टीम और वर्ल्ड कप के लिए होगी."
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score