श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हार्दिक का शून्य पर आउट होना, उनके करियर के लिए अच्छा नहीं होगा। अब तक तो हार्दिक की गेंदबाजी ही सवालों के घेरे में थी, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया है, तबसे उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Hardik Pandya शून्य पर हो गए आउट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब अपनी सर्जरी से पूरी तह उबर चुके हैं और श्रीलंका दौरे पर वह गेंदबाजी भी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन दूसरे एकदिवसीय मैच में जब भारत को उनके बल्ले से आने वाले रनों की जरुरत थी, तब वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट आए।
ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे हैं। जहां, पहले हार्दिक की बल्लेबाजी उनकी ताकत थी, वहीं अब उनका इस तरह शून्य पर आउट होना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।
टी20 विश्व कप में खो सकते हैं जगह
आगामी टी20 विश्व कप में फिलहाल श्रीलंका दौरे पर मौजूद Hardik Pandya की जगह अभी पक्की नहीं है। लेकिन श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। हार्दिक पर सभी की नजरें टिकी हैं, क्योंकि वह इस दौरे पर गेंद के साथ भी एक्शन में नजर आ रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर उनका बल्ला ही खामोश हो गया है।
दूसरे वनडे में जहां हार्दिक शून्य पर आउट हुए, तो सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरु हो गई। इसके अलावा जब दीपक चाहर ने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, तो चारों ओर आगामी टी20 विश्व कप में दीपक को हार्दिक की जगह टीम में शामिल किए जाने पर चर्चा शुरु हो गई। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का बल्ला आईपीएल 2021 के पहले सेशन में भी नहीं चला था। वह कुल 8.66 के औसत के साथ कुल 52 रन ही बना सके थे। अब यदि हार्दिक को मैगा इवेंट में जगह बनानी है, तो उन्हें श्रीलंका दौरे पर आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।