Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में जीटी को पहले ही सीज़न में आईपीएल का चैंपियन बना दिया. पंड्या ने आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया. उन्होंने इस सीज़न सबको काफी ज़्यादा इम्प्रेस किया है.
ऐसे में अब एक बार फिर हर किसी के ज़ुबान पर हार्दिक का ही नाम है. हालांकि "कॉफी विद करन" शो पर हुए विवाद के बाद इस स्टार ऑलराउंडर (Hardik Pandya) ने अपने कोच से वादा किया था कि वह उनके बारे में कभी कुछ गलत नहीं सुनेंगे.
Hardik Pandya ने किया था अपने बचपन के कोच से वादा
आपको बता दें कि "कॉफी विद करन" शो में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि जिसके बाद बवाल मच गया था. बीसीसीआई ने इस विवाद के चलते हार्दिक पंड्या को कुछ समय के लिए बैन भी कर दिया था. लेकिन इस कंट्रोवर्सी के बाद हार्दिक काफी मेच्योर और मजूत क्रिकेटर के रूप में बनकर उभरे. वहीं इस कंट्रोवर्सी के बाद हार्दिक ने अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह से वादा किया था कि वह उनके बारे में कुछ भी नेगटिव नहीं सुनेंगे. जितेंद्र सिंह ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
"उसने मुझसे कहा था कि कोच इसके बाद (कॉफी विद करन कंट्रोवर्सी) आप मेरे बारे में कोई नेगेटिव बात नहीं सुनोगे. उसने अपना वादा निभाया, आज उसके पिता को उस पर बहुत गर्व होगा."
हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में बखूबी अपनी छाप छोड़ी है. चाहे फिर वो उनकी कप्तानी हो या बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन, आईपीएल के 15 वें एडिशन में हार्दिक ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुजरता टाइटंस को लीग स्टेज में 14 में से 10 मुकाबले जितवाने के साथ शीर्ष पर खत्म करवाया. वहीं प्लेऑफ में 2 में से 2 मैच जितवाकर टीम को पहली बार आईपीएल का विजेता बनवाया. अपनी ज़बरदस्त कप्तानी से पंड्या ने सबको काफी ज़्यादा इम्प्रेस किया है.
इसके अलावा बात करें बतौर खिलाड़ी उनके प्रदर्शन की तो, हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में खेले गए 16 मैचों में 44.27 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 487 रन बनाए. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. साथ ही पंड्या ने इस सीज़न गेंदबाज़ी से भी अच्छी वापसी की और 8 विकेट चटकाए. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार्दिक ने 3 बड़े विकेट चटकाए थे.