Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विश्व कप 2023 में चोटिल हो गए थे. तब से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन पांड्या वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांड्या इंजरी से पूरी तरह रिकवरी कर चुके हैं. वह अब सीधा IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्हें कड़ा अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.
Hardik Pandya ने भगवान के लिया आशीर्वाद
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में वापसी करने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. फैंस जल्द ही दोबारा उन्हें चौका-छक्का लगाते हुए देख पाएंगे. हार्दिक पांड्या ने अक्टूबर 2023 से क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में उनकी IPL के जरिए वापसी हो रही है. मुंबई इंडियंस ने पांड्या को गुजरात से ट्रेड कर अपने साथ जोड़ लिया है.
इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर पांड्या को नया उत्तराधिकारी बनाया गया है. ऐसे में हिटमैन IPL 2024 में अपने जूनियर की कैप्टेंसी में खेलते हुए दिखाई देंगे. हार्दिक पांडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह हाथ जोड़कर योगा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
मैदान पर जमकर किया गेंदबाजी का अभ्यास
वीडियो में देखा जा सकता हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर बॉलिंग का कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. पांड्या को गेंदबाजी करते समय किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हार्दिक उछल-कूद कर रहे हैं और खुद को सुपर फिट दिखा रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि हार्दिक अपनी पुरानी लय में लौटते दिख रहे हैं.
वहीं उनकी इस वीडियो पर एक फैंस ने मजे लेते हुए लिखा कि "इतना पसीना अगर आपने देश के लिये बहाया होता तो आज ..धोनी..रोहित...विराट...के बाद हार्दिक का नाम जुड़ गया होता...सिर्फ IPL के लिये इतना कर रहा है... लानत हैं ऐसे मतलबी खिलाड़ी पर."
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़े: मुशीर खान ने बल्ले के बाद गेंद से काटा बवाल, इतने विकेट लेकर भारत को दिया फाइनल का टिकट, मचा दी सनसनी