टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस ने किया नजरअंदाज तो अब वापसी के लिए हार्दिक पंड्या ने शुरू किया ये काम, देखें वीडियो
Published - 07 Dec 2021, 01:12 PM

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम की सबसे मजबूत कड़ी है. टीम इंडिया के लिए इनका फिट रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि इनकी फिटनेस से टीम को एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज और गेंदबाज मिलता है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे, हार्दिक पांड्या फिटनेस पर काम कर रहे है. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपनी फिटनेस को जमकर पसीना बाह रहे हैं.
फिटनेस को सुधारने में जी-जान से जुटे हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया से बाहर चल रहे, हार्दिक पंड्या फिटनेस पर काम कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो जमकर पसीना बाहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो अपनी फिटनेस को सुधारने में जी-जान से जुटे हुए हैं.
जिसमें उन्होंने लिखा “Renewed, Rejuvenated, Reloading.” वह अपनी फिटनेस को दूसरा जन्म दे रहें हैं और साथ ही रीलोड हो रहें हैं. अपने आप को फिट रखने के लिए हार्दिक दोबारे एनर्जी लोड कर रहे हैं. ताकि मैदान विरोधियों को धूल चटा सके. टीम इंडिया और हार्दिक के फैन्स के लिए यह बड़ी खबर होगी. वो जल्द फिट हो जाए और टीम के लिए खेले. अगर हार्दिक पांड्या बॉलिंग नहीं करेंगे तो बतौर फुल टाइम बैट्समैन टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं बनाना मुश्किल हो जाएगा.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन हार्दिक पांड्या पिछले 2 सालों से गेंदबाजी नहीं कर रहें हैं. जिसके कारण उन्हें टीम से भी निकाल दिया गया है. विश्वकप में भी देखा गया था कि हार्दिक बोलिंग करने परेशानी हो रही थी. लेकिन हार्दिक पंड्या अब टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस से हार्दिक पंड्या का कटा पत्ता
भारत में अगली साल IPL 2022 का आगाज होने वाला है. जिसके लिए सभी टीमों मे अपने चार खिलाड़ी रिटेन कर लिए है. हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए खेलते हैं. लेकिन इस साल फ्रेंचाइजी ने पांड्या ब्रदर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया. फ्रेंचाइजी ने इन चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर बाकी खिलाड़ियो को मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ दिया. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या अगले IPL सीजन में एक नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
Tagged:
hardik pandyaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर