IPL 2024 से पहले गली क्रिकेट खेलने उतरे हार्दिक पांड्या, तो फैंस ने उड़ाया मजाक, बोले- अब यहां चोटिल मत हो जाना

Published - 25 Feb 2024, 08:11 AM

hardik pandya played gully cricket before ipl 2024 fans trolled him video went viral

फैंस ने ली पांड्या की फिरकी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. पांड्या को इंजरियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है. वह चोट के चलते अहम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं.

साल 2021 में खेले टी20 विश्व कप में पांड्या को खिंचाव के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐला उनके साथ कई बार हो चुका है और IPL करीब आते ही पांड्या पूरी तरह से फिट हो जाते हैं. ऐसे में भला फैंस उनकी खिंचाई करने से कहां चूकने वाले थे. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि जब पांड्या गली क्रिकेट को इंजॉय कर रहे हैं तो पीछे से किसी फैंस ने तंज कसते हुए कहा कि ''अब कहीं यहां ना चोटिल हो जाए''.

फैंस ने ऐसे ली हार्दिक पांड्या पर चुटकी

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़ें: ‘सैनिक का बेटा है हार नहीं मानेगा’, घ्रुव जुरेल ने रांची में अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, 80 रन की धमाकेदार पारी खेल लूटी महफिल

Tagged:

hardik pandya IPL 2024 Mumbai Indians
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर