पांड्या के 17 साल के दोस्त ने डेब्यू मैच में मचा दी सनसनी, 10 रन देकर झटक लिए 4 विकेट 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ZIM vs AFG, Noor ahmad

ZIM vs AFG: भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं उनके 17 साल के दोस्त ने इंटरनेशन क्रिकेट में एंट्री करते हुए तहलका मचा दिया.

हार्दिक पांड्या के दोस्त नूर अहमद (Noor Ahmad) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी. उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम के लिए जीत की पटकथा लिख डाली.

Hardik Pandya के इस खिलाड़ी ने किया कमाल

ZIM vs AFG noor ahmad

अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि आखिरकार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ऐसा कौन सा दोस्त है. जिसकी इतनी तारीफ की जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि, अफगानिस्तान के 17 साल के नूर अहमद (Noor Ahmad) को ZIM vs AFG की सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला.

उन्होंने इस मौके को अपने हाथ से जाने नहीं दिया. नूर ने इस मैच में 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट लेकर महफिल लूट ली. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नूर को मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा. आप सोच रहे होंगे कि यह खिलाड़ी हार्दिक का दोस्त कैसे हो सकता है. नूर अहमद आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं.

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त

ZIM vs AFG 2022 ZIM vs AFG 2022

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (ZIM vs AFG) के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई. अफगान टीम ने इस सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप कर लिया है. वहीं तीसरे मैच के जीत के हीरो रहे नूर अहमद ने शानदर गेंदबाजी की. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 29 रनों की लक्ष्य रखा.

जिसके जबाव में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 90 रन ही बना सकीं और अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 33 रनों से जीत लिया. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को Najibullah Zadran मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. जिन्होंने क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई.

Noor Ahmad