हार्दिक पांड्या के माथे पर नताशा ने लगा दी लिपस्टिक, कुछ ऐसा रहा क्रिकेटर का रिएक्शन: VIDEO
Published - 26 May 2021, 04:08 PM

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) व पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों हार्दिक-नताशा काफी तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब हार्दिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
Hardik Pandya के माथे पर लगाई लिपस्टिक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक फोन में मस्त हैं और नताशा अंगूठे पर लिपस्टिक लगाकर उनके माथे पर लिपस्टिक लगाती हैं। Hardik Pandya इसके जवाब में सिर्फ मुस्कुरा देते हैं। ये वीडियो आईपीएल के समय का है, क्योंकि Hardik Pandya ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहन रखी है। हार्दिक ने इस वीडियो को हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
नताशा के हार्दिक के माथे पर लिपस्टिक लगाते ही आवाज आती है सिंबा। इस वीडियो पर नताशा ने भी कमेंट करते हुए दिल के इमोजी पोस्ट किए हैं। नताशा ने इस वीडियो को पिछली साल अप्रैल महीने में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। उन्होंने यहा कैप्शन में लिखा था, 'सबसे प्यारा सिंबा जिसे मैं जानती हूं।'
श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं हार्दिक पांड्या
भारत की मुख्य टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। वहीं भारत की युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 व वनडे सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका दौरे पर Hardik Pandya का जाना लगभग तय ही है।
हालांकि कप्तानी के लिए भी हार्दिक के नाम पर चर्चा हो रही है। मगर देखना दिलचस्प होगा की इस दौरे पर कप्तानी किसे मिलती है। बताते चलें, आईपीएल 2021 में Hardik Pandya कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 7 मैचों में 52 रन बनाए थे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गेंदबाजी की जिम्मेदारी नहीं दी थी।
Tagged:
हार्दिक पांड्या आईपीएल 2021 मुंबई इंडियंस नताशा स्टेनकोविक