IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनकी फॉर्म मौंजूदा समय में टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। उनका खराब प्रदर्शन पिछले एक साल से लगातार जारी है। उन्होंने एशिया कप औकर विश्वकप 2022 से ही टीम के लिए खराब खेल खेला है। वहीं उनका प्रदर्शन वनडे, टी20 और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जारी रहा।
कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचो में उन्हें मौका दिया था। लेकिन, वह इन दोनों ही मौको को ठीक ढंग से भुना नहीं पाए। जिसके चलते टीम इंडिया से उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसी बीच यह खिलाड़ी कंगारूओं के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कप्तान हार्दिक की नाक कटवा सकता है।
KL Rahul फिर करेंगे अपनी बल्लेबाजी से शर्मिंदा
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बल्लेबाजी के टीम इंडिया को अकेल दम पर कई मैच जीताए है। उन्होंने एक समय पर टीम इंडिया को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में से ऊबारने का काम किय ता। वहीं उनका प्रदर्शन बीते कुछे समय से कुछ खास नहीं रहा है। कहते है कि शादी के बाद खिलाड़ी के प्रदर्शन में निखार आता है। लेकिन, यहां केएल के साथ कुछ उल्टा होता हुआ नजर आ रहा है।
जहां उनके साथी हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल शादी के बाद रनों का अंबार खड़ा कर रहे है। वहीं केएल फ्लॉप साबित हो रहे है। वहीं यह खिलाड़ी कंगारू टीम के खिलाफ होने वाली तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है। लेकिन, हार्दिक पांड्या को डर लग रहा है कि वह इस सीरीज में फ्लॉप साबित नहीं हो।
KL Rahul का बीता खराब रिकॉर्ड
दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जदाने जाते है। वह क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक जड़ चुके है। वह भारत के तीसरे ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने यह कारनामा किया था। हलांकि, आईपीएल 2022 के बाद से केएल के प्रदर्शन में काफी ज्यादा गिरावट आई है। उन्होंने पिछली 11 एकदिवसीय मुकाबलो की पारियों में कुल 175 रन बनाए है। वहीं उनके नाम इस दौरान केवल एक ही अर्धशतकीय पारी शामिल है।