हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास का ऐलान! चयनकर्ताओं से बोला 'अब मुझे मत चुनना...'

भारत की टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन नहीं हुआ। सिर्फ यहि टेस्ट सीरीज में नहीं बल्कि उनका चयन

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Hardik Pandya  , ind vs aus , Border Gavaskar Trophy 2024

हार्दिक पांड्या का टेस्ट क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास का ऐलान!

Hardik Pandya: भारत की टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर हार्दिक पांड्या का चयन नहीं हुआ। इतना ही नहीं, उन्हें लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में नहीं चुना गया है। इसी कड़ी में अब भारत के सबसे शानदार ऑलराउंडरों में से एक ने अपने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिसे सुनकर कई भारतीय प्रशंसक हैरान रह जाएंगे।

Hardik Pandya ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर किया बड़ा ऐलान!

 Hardik Pandya  , ind vs aus , Border Gavaskar Trophy 2024

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। उसके बाद से वह इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। वह सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट में ही सेवाएं दे रहे हैं। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर यह जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी के कंधों पर है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में यह जिम्मेदारी शार्दुल के कंधों पर थी। यही वजह है कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं हैं

 इस वजह से नहीं खेलते टेस्ट क्रिकेट 

साल की शुरुआत में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले थे। उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने का वादा किया था। यही वजह है कि वह सैयद मुश्ताक अली खेलते नजर आएंगे। अब सबके मन में सवाल होगा कि हार्दिक टेस्ट क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? क्या उन्होंने इससे संन्यास ले लिया है?

तो आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पांड्या की फिटनेस कुछ खास नहीं है। हार्दिक ने अपनी पीठ की सर्जरी के बाद खुद को सिर्फ वनडे और टी20 के लिए ही उपलब्ध रखा है। यही वजह है कि उन्होंने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उनका टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना एक तरह से अनाधिकारिक है।

टेस्ट क्रिकेट में पांड्या का प्रदर्शन अच्छा है

यही वजह है कि चयनकर्ता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को टेस्ट क्रिकेट या फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मौके नहीं देते, इसलिए पूरी संभावना है कि हार्दिक जल्द ही टेस्ट से आधिकारिक तौर पर संन्यास ले सकते हैं। अगर उनके टेस्ट इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो यह काफी अच्छा है। उन्होंने सिर्फ 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 17 विकेट भी लिए हैं।

ये भी पढ़िए : पर्थ में खेलने वाले इन 4 खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट से धक्के देकर गंभीर करेंगे बाहर, नहीं देंगे दूसरा चांस

 

Border Gavaskar Trophy 2024 ind vs aus hardik pandya